scriptदेखें तस्वीरें : कोबरा, राज-कोबरा, करैत और ब्लैक माम्बा के जहर का अब कोई खतरा नहीं! वैज्ञानिकों ने बनाया एंटीबॉडी | Patrika News
स्वास्थ्य

देखें तस्वीरें : कोबरा, राज-कोबरा, करैत और ब्लैक माम्बा के जहर का अब कोई खतरा नहीं! वैज्ञानिकों ने बनाया एंटीबॉडी

New Antibody Neutralizes Venom of King Cobra : भारतीय वैज्ञानिकों समेत एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने एक ऐसी एंटीबॉडी (Antibody बनाई है जो कोबरा, राज-कोबरा, करैत और ब्लैक माम्बा जैसे जहरीले सांपों के काटने पर होने वाले नुकसान को रोक सकती है. यह एंटीबॉडी इंसानी शरीर से ही बनाई गई है, इसलिए इसके किसी दुष्प्रभाव की संभावना कम है.

Feb 22, 2024 / 03:42 pm

Manoj Kumar

king-cobra.jpg
1/5

New Antibody Neutralizes Venom of King Cobra : भारतीय वैज्ञानिकों समेत एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने एक ऐसी एंटीबॉडी (Antibody) बनाई है जो कोबरा, राज-कोबरा, करैत और ब्लैक मांबा जैसे जहरीले सांपों के काटने (Snake bites) पर होने वाले नुकसान को रोक सकती है. यह एंटीबॉडी इंसानी शरीर से ही बनाई गई है, इसलिए इसके किसी दुष्प्रभाव की संभावना कम है.

human-antibody-to-neutralis.jpg
2/5

 

खतरनाक सांपों के जहर का इलाज ढूंढा

 

आप जानते हैं कि सांप के काटने (Snake bites) से होने वाला जहर कितना खतरनाक हो सकता है. खासकर भारत और अफ्रीका में हर साल हजारों लोगों की मौतें इन जहरीले सांपों के कारण होती हैं. अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले एंटी-विनोम पूरी तरह कारगर नहीं थे. लेकिन इस नई खोज से उम्मीद जगी है कि जल्द ही एक ऐसा इलाज मिल सकता है जो सभी तरह के जहरीले सांपों के काटने (Snake bites) पर काम करे.

venomous-snakes.jpg
3/5

 

एंटीबॉडी कैसे काम करती है?

 

यह एंटीबॉडी (Antibody) सांप के जहर में पाए जाने वाले खास तरह के जहर (थ्री-फिंगर टॉक्सिन) को निष्क्रिय कर देती है. मानो यह जहर और शरीर के बीच एक दीवार खड़ी कर देती है, जिससे जहर शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा पाता.

highly-toxic-venom.jpg
4/5

अच्छे नतीजे मिले हैं

अभी तक इस एंटीबॉडी (Antibody) को चूहों पर ही टेस्ट किया गया है. लेकिन नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं. जहर के साथ यह एंटीबॉडी दी गई चूहों की जान बचाई जा सकी, जबकि सिर्फ जहर पाने वाले चूहों को बचाया नहीं जा सका.

human-antibody.jpg
5/5

 

इंसानों के लिए भी उम्मीद

 

- इस एंटीबॉडी (Antibody ) को इंसानी कोशिकाओं से बनाया गया है, इसलिए उम्मीद है कि इंसानों पर - इस्तेमाल करने पर भी इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होंगे. अभी और परीक्षण किए जाने बाकी हैं, लेकिन यह खोज सांप के काटने के इलाज में क्रांति ला सकती है.

मुख्य बातें:

- वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एंटीबॉडी बनाई है जो कई जहरीले सांपों के काटने पर असरदार है.
- यह एंटीबॉडी इंसानी शरीर से ही बनाई गई है, इसलिए इसके कम दुष्प्रभाव होने की उम्मीद है.
- अभी तक चूहों पर परीक्षण किए गए हैं, नतीजे काफी अच्छे रहे हैं.
- इंसानों पर इस्तेमाल की उम्मीद है, इससे सांप के काटने के इलाज में क्रांति आ सकती है.

Hindi News / Photo Gallery / Health / देखें तस्वीरें : कोबरा, राज-कोबरा, करैत और ब्लैक माम्बा के जहर का अब कोई खतरा नहीं! वैज्ञानिकों ने बनाया एंटीबॉडी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.