ड्राई ईयर के कारण हो सकती है लगातार खुजली
हमारे अन्य बॉडी पार्ट्स की तरह भी ईयर में भी डॉयनेस की समस्या आ सकती है, इसे आम समस्या समझ के अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका यदि जल्द से जल्द इलाज नहीं होता है तो आपको सुनाई देना भी कम हो सकता है वहीं कान में जलन के दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इससे राहत पाने के डॉक्टर की सलाह तो जरूर लें वहीं ईयर ड्राप का भी लगातार इस्तेमाल करते रहें।
हमारे अन्य बॉडी पार्ट्स की तरह भी ईयर में भी डॉयनेस की समस्या आ सकती है, इसे आम समस्या समझ के अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका यदि जल्द से जल्द इलाज नहीं होता है तो आपको सुनाई देना भी कम हो सकता है वहीं कान में जलन के दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इससे राहत पाने के डॉक्टर की सलाह तो जरूर लें वहीं ईयर ड्राप का भी लगातार इस्तेमाल करते रहें।
कान में खुजली होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन इन्फेक्शन होने पर लागातर खुजली की समस्या बनी रह सकती है, वहीं यदि कान को ज्यादा खुजला देते हैं तो ये दर्द का कारण भी बन सकती है। यदि कान में खुजली होने के साथ-साथ तरल पर्दार्थ भी निकल रहा है तो ऐसे में डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
फ़ूड एलेर्जी होने पर भी कान में एलेर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में में इसका इलाज यदि सही समय पर नहीं कराया जाता है तो ये दर्द और बहरेपन का कारण भी बन सकता है इसलिए डॉक्टर से सही समय में जरूर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: ज्यादा मात्रा में करते हैं नींबू पानी का सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े 6 नुकसान
कान में गंदगी जमा होने के चलते भी खुजली की समस्या हो सकती है, इसलिए परेशानी यदि बार-बार आ रही है तो कान की सफाई जरूर करते रहें, वहीं डॉक्टर से भी संपर्क जरूर और कान को कॉटन से ढक कर भी रख सकते हैं, ताकि इन्फेक्शन का खतरा भी दूर हो जाए।
यह भी पढ़ें: सिर में होने वाले दर्द से बेहद रहते हैं परेशान, तो इंस्टेंट राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।