scriptHealth Care Tips: कान में अक्सर रहती है खुजली की समस्या तो न करें इसे अनदेखा, हो सकते हैं ये इन गंभीर बीमारियों के लक्षण | never ignore the problem of ear itching it can be dangerous for health | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Care Tips: कान में अक्सर रहती है खुजली की समस्या तो न करें इसे अनदेखा, हो सकते हैं ये इन गंभीर बीमारियों के लक्षण

Health Care Tips: कान में होने वाली खुजली को आमतौर पर हम आम समझ के अनदेखा कर देते हैं, लेकिन जानिए ये किन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण और कैसे किया जा सकता है कान में खुजली होने की समस्या से खुद का बचाव।

Apr 27, 2022 / 05:05 pm

Neelam Chouhan

कान में अक्सर रहती है खुजली की समस्या तो न करें इसे अनदेखा, हो सकते हैं ये इन गंभीर बीमारियों के लक्षण

never ignore the problem of ear itching it can be dangerous for health

कान में खुजली होना एक आम बात है, लेकिन यदि इस समस्या से आप बेहद परेशान हो गए हैं वहीं कान में खुजली होने की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तो इसके होने के पीछे भी कई सारे गंभीर कारण हो सकते हैं। कान में लगातार खुजली करने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है, वहीं कान में से खून भी आ सकता है, इसलिए इस समस्या को अनदेखा न करें और तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। जानिए कान में यदि लगातार खुजली हो रही है तो ये कौन सी बीमारियों के संकेत हो सकते हैं और अपना बचाव आप कैसे कर सकते हैं।
ड्राई ईयर के कारण हो सकती है लगातार खुजली
हमारे अन्य बॉडी पार्ट्स की तरह भी ईयर में भी डॉयनेस की समस्या आ सकती है, इसे आम समस्या समझ के अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका यदि जल्द से जल्द इलाज नहीं होता है तो आपको सुनाई देना भी कम हो सकता है वहीं कान में जलन के दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इससे राहत पाने के डॉक्टर की सलाह तो जरूर लें वहीं ईयर ड्राप का भी लगातार इस्तेमाल करते रहें।
 
कान में इन्फेक्शन के कारण हो सकती है खुजली
कान में खुजली होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन इन्फेक्शन होने पर लागातर खुजली की समस्या बनी रह सकती है, वहीं यदि कान को ज्यादा खुजला देते हैं तो ये दर्द का कारण भी बन सकती है। यदि कान में खुजली होने के साथ-साथ तरल पर्दार्थ भी निकल रहा है तो ऐसे में डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
 
फ़ूड एलेर्जी के कारण हो सकती है कान में खुजली की समस्या
फ़ूड एलेर्जी होने पर भी कान में एलेर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में में इसका इलाज यदि सही समय पर नहीं कराया जाता है तो ये दर्द और बहरेपन का कारण भी बन सकता है इसलिए डॉक्टर से सही समय में जरूर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: ज्यादा मात्रा में करते हैं नींबू पानी का सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े 6 नुकसान
 
कान में गंदगी के साथ धूल-मिट्टी का जमाव होना
कान में गंदगी जमा होने के चलते भी खुजली की समस्या हो सकती है, इसलिए परेशानी यदि बार-बार आ रही है तो कान की सफाई जरूर करते रहें, वहीं डॉक्टर से भी संपर्क जरूर और कान को कॉटन से ढक कर भी रख सकते हैं, ताकि इन्फेक्शन का खतरा भी दूर हो जाए।


यह भी पढ़ें: सिर में होने वाले दर्द से बेहद रहते हैं परेशान, तो इंस्टेंट राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Health Care Tips: कान में अक्सर रहती है खुजली की समस्या तो न करें इसे अनदेखा, हो सकते हैं ये इन गंभीर बीमारियों के लक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो