किचलू ने आगे बताया है कि किडनी में ज्यादा दिन प्रॉब्लम बने रहने से उन व्यक्तियों को पेट का कैंसर, मल्टीपल माइलोमा, या यूरोलॉजिक कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। उनका मानना है कि किडनी से ग्रसित लोगों को कैंसर की जाँच समय-समय पर जरूर करवाते रहना चाहिए। वहीं इस रिसर्च के दौरान ही लगभग 58, 82, 388 व्यक्तियों का विश्लेषण भी किया गया है, इन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं थी और इनकी डायलिसीस पर थे और कुछ लोगों की किडनी खराब भी थी।
यह भी पढ़ें: इन चीजों का जरूर करें सेवन किडनी रहेगी स्वस्थ और पथरी की समस्या भी रहेगी दूर डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।