स्वास्थ्य

मायोसाइटिस: धीरे-धीरे अंदर से तोड़ देती है यह बीमारी, जानिए लक्षण और इलाज

तमिल एक्ट्रेस सामंथा (36 वर्षीय) ने हाल ही अपनी बीमारी मायोसाइटिस के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर ने कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उम्मीद है।

Oct 09, 2023 / 03:09 pm

Manoj Kumar

Myositis: Symptoms, Causes, and Treatment

तमिल एक्ट्रेस सामंथा (36 वर्षीय) ने हाल ही अपनी बीमारी मायोसाइटिस के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर ने कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उम्मीद है। वैसे तो यह बीमारी अधिक उम्र यानी 50 वर्ष के आसपास भी होती है लेकिन कम उम्र में भी देखी जा सकती है। जानते हैं क्या है यह बीमारी-
01 लाख की आबादी में करीब 10-15 लोगों की यह बीमारी होती है।

2-3 गुना अधिक खतरा रहता है महिलाओं को पुरुषों की तुलना में।

क्या है बीमारी
यह कई बीमारियों के समूह से जुड़ी एक ऑटोइम्यून डिजीज है। यह शरीर में सूजन बढ़ाकर अंदर-अंदर ही तोड़ देती है। ये सूजन कंधे, हाथ, पैर, त्वचा पर चकते, जांघ, कमर और कूल्हों की मांसपेशियों में आती है। खाने की नली, दिल, फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इसमें मांसपेशियों में सूजन, दर्द और कमजोरी से दिनचर्या प्रभावित होती है। इसके कई प्रकार जैसे पॉलीमायोसाइटिस डर्मेटोमायोसाइटिस, इंक्लूजन-बॉडी मायोसाइटिस, जुवेनाइल मायोसाइटिस, टॉक्सिक मायोसाइटिस आदि होते हैं। जांच के लिए कई एंटीजन टेस्ट किए जाते हैं।
संभावित लक्षण
इसमें बुखार, अचानक वजन घटना, थकान, कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द, रेशेज, खाने और सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण आते हैं। यह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, तो इसमें इम्यून सिस्टम गलत तरीके से काम करने लगता है। शरीर में इंफेक्शन हुए बिना भी वह उनसे लडऩे में लगता है, जिससे ये लक्षण आते हैं।
लक्षणों का होता है इलाज
इसमें लक्षण खत्म करने के लिए थैरेपी व दवाइयां दी जाती हैं। इसमें इम्यूनोसप्प्रेसिव दवाएं व स्टेरॉइड भी उपयोग में ली जाती हैं। कुछ एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, योग जैसी फिजिकल थैरेपी, हैल्दी डाइट भी जरूरी है।
डॉ. आराधना सिंह, प्रोफेसर-विभागाध्यक्ष, रूमेटोलॉजी विभाग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

Hindi News / Health / मायोसाइटिस: धीरे-धीरे अंदर से तोड़ देती है यह बीमारी, जानिए लक्षण और इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.