scriptकर्नाटक में हर वर्ष कैंसर के 86 हजार से ज्यादा नए मामले | Patrika News
स्वास्थ्य

कर्नाटक में हर वर्ष कैंसर के 86 हजार से ज्यादा नए मामले

बेंगलूरु में सालाना औसतन 14,630 (6,650 पुरुष और 7,980 महिला) मामले दर्ज होते हैं। पुरुषों में लंग कैंसर (10 फीसदी) प्रमुख है। इसके बाद प्रोस्टेट (6.9 फीसदी), पेट (6.5 फीसदी) और मुंह (6.4 फीसदी) के कैंसर हैं। महिलाओं में, स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, जो कुल महिला कैंसर का 31.5 फीसदी है। इसके बाद गर्भाशय ग्रीवा (9.1 फीसदी), अंडाशय (6.4 फीसदी), मुंह (4.3 फीसदी) और कॉर्पस यूटेरी (4.2 फीसदी) का कैंसर है।

बैंगलोरNov 07, 2024 / 09:56 am

Nikhil Kumar

National Cancer Awareness Day 2024
-17 फीसदी मरीज बेंगलूरु से

– पुरुषों में लंग और महिलाओं में स्तन कैंसर सर्वाधिक : किदवई

-राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

देश India में सालाना लगभग 14 लाख नए कैंसर के मामलों New Cancer Cases में 86,563 मामले कर्नाटक Karnataka से होते हैं। राज्य में किसी भी समय कैंसर के करीब 2.3 लाख मरीज उपचार करा रहे होते हैं।
किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि बेंगलूरु Bengaluru में सालाना औसतन 14,630 (6,650 पुरुष और 7,980 महिला) मामले दर्ज होते हैं। पुरुषों में लंग कैंसर (10 फीसदी) प्रमुख है। इसके बाद प्रोस्टेट (6.9 फीसदी), पेट (6.5 फीसदी) और मुंह (6.4 फीसदी) के कैंसर हैं। महिलाओं में, स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, जो कुल महिला कैंसर का 31.5 फीसदी है। इसके बाद गर्भाशय ग्रीवा (9.1 फीसदी), अंडाशय (6.4 फीसदी), मुंह (4.3 फीसदी) और कॉर्पस यूटेरी (4.2 फीसदी) का कैंसर है।
पुरुषों और महिलाओं में कैंसर Cancer in Men and Women के रुझान के संबंध में, प्रति लाख जनसंख्या पर आयु-समायोजित दर में लगभग एक फीसदी औसत प्रतिशत परिवर्तन देखा गया है।किदवई में आने वाले कैंसर के अधिकांश मरीज निम्न सामाजिक-आर्थिक तबके से आते हैं व ग्रामीण पृष्ठभूमि से होते हैं। किदवई में हर साल लगभग 21,608 नए मामले दर्ज किए जाते हैं। बीते कुछ वर्षों से सालाना करीब 3.68 लाख लोग किदवई पहुंचते हैं। दुर्भाग्य से, अधिकांश मरीज उन्नत अवस्था में अस्पताल पहुंचते हैं।
बाल कैंसर Child Cancer के 400-500 नए पंजीकरणदेश में सालाना 25,939 के मुकाबले किदवई में हर साल बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी विभाग में लगभग 400-500 नए पंजीकरण होते हैं। पिछले साल आउटपेशेंट विभाग में 18,000 मरीज आए थे।

Hindi News / Health / कर्नाटक में हर वर्ष कैंसर के 86 हजार से ज्यादा नए मामले

ट्रेंडिंग वीडियो