मंकीपॉक्स आमतौर पर फ्लू जैसी बीमारी होती है, ये बीमारी वहीं लिम्फ मोड के सूजन से शुरू होती है। इसके होने पर व्यक्ति के पूरे शरीर में लाल और बड़े-बड़े दाने शरीर में पड़ जाते हैं और साथ ही साथ इसके होने पर तेजी से शरीर में बुखार भी आता है। इस बीमारी के लक्षण कि बात करें तो तेजी से बुखार, लाल दाने और शरीर में सूजन ये इसके लक्षणों में से एक है।
इस वायरस के फैलने कि बात करें तो ये एक से दूसरे व्यक्ति को आसानी से नहीं फैलता है, लेकिन यदि आप संक्रमित व्यक्ति के नजदीक रहते हैं, या उसके पहने हुए कपडे पहन लेते हैं, या दूसित वस्तुओं के संपर्क में आ जाते हैं, तो ये बीमारी तेजी से फ़ैल सकती है।
जानिए इस साल मंकीपॉक्स के कितने मामले सामने आए हैं
इस साल ब्रिटेन से मंकीपॉक्स के लगभग पांच से ज्यादा मामले सामने आए हैं, ये सभी यात्री थे जो नाइजीरिया से जुड़े थे। मंकीपॉक्स के मामले वहीं सितम्बर 2017 से लेकर 30 अप्रैल तक, अफ़्रीकी देशों से लगभग 558 संदिग्ध मामले दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं इस खतरनाक बीमारी से अभी तक आठ लोगों की मौत भी हो चुकी
यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड से शरीर में बना रहता है दर्द,जानिए गर्म पानी के साथ इन चीजों के सेवन से बॉडी को मिल सकता है आराम