1. लू से बचाव करे
गर्मियों में चिलचिलाती धूप और लू लगने की समस्या से बचने के लिए मिंट यानी पुदीने का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंटीवायरल और एंटीऑक्सिडेंट गुणों के कारण यह आपके शरीर को हीट और वायरल फीवर से बचाने में सहायक हो सकता है।
2. स्वस्थ मस्तिष्क के लिए
कई लोगों को जरूरत से ज्यादा गर्मी लगती है जिससे उनका दिमाग भी गरम हो जाता है और सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपके मस्तिष्क को राहत पहुंचाने में भी पुदीना लाभकारी हो सकता है। पुदीने में पाया जाने वाला मेंथॉल नामक तत्व आपके शरीर और मन दोनों के लिए अच्छा माना जाता है।
3. पेट दर्द में आराम
गर्मी के मौसम में पाचन से जुड़ी कोई न कोई दिक्कत लगी रहती है। वहीं थोड़ा भी गलत खा लेने से पेट दर्द, उल्टी, बदहजमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में पुदीने की पत्तियां खाना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप 4-5 पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह धो लें और फिर काले नमक के सतह इन्हें चबाते हुए खाएं। इसके बाद अपने बाएं हाथ की करवट लेकर लेट जाएं। इससे आपको पेट दर्द में आराम मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)