स्वास्थ्य

हड्डियों को मजबूत करता है भिंडी का जूस, इस तरह करें तैयार

हड्डियों को मजबूत करता है भिंडी का जूस, इस तरह करें तैयार

Apr 21, 2021 / 09:23 pm

Subodh Tripathi

भिंडी

वैसे तो भिंडी की सब्जी अधिकतर लोगों को पसंद आती है। इसलिए घर में भिंडी की सब्जी को कई तरीके से तैयार करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसका जूस भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आज हम आपको भिंडी का जूस तैयार करने का तरीका बताएंगे।
भिंडी में विटामिन सी, आयरन, फोलेट, एंटीबैक्टीरियल तत्व, एंटीडायरियाल तत्व और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए भिंडी की सब्जी भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अगर आप इसका जूस तैयार करके पीएंगे, तो वह भी आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
भिंडी का जूस तैयार करने के लिए आप पांच ताजा भिंडी ले और करीब एक कप पानी लें। अब भिंडी को धोकर अच्छे से साफ कर ले और भिंडी को मिक्सर में पानी के साथ डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद यह जूस तैयार हो गया है। इसको आप छानकर पी सकते हैं।
आपको बता दें कि भिंडी का जूस आपके हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद है। यह आपके कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल करता है और कब्ज की शिकायत दूर करता है। भिंडी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं। जिस कारण यह संक्रमण से आपको बचाता है। यह खांसी और गले की खराश में भी राहत दिलाता है। भिंडी से विटामिन के मिलता है। यह जूस सप्ताह में 1 से 2 बार पीने पर आपके शरीर को कई प्रकार के फायदे होंगे।

Hindi News / Health / हड्डियों को मजबूत करता है भिंडी का जूस, इस तरह करें तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.