बेली फैट कम करने में होते हैं लाभदायक: काली मिर्च में भरपूर मात्रा में एक पेपरिन नामक तत्व पाया जाता है। इसका सेवन फैट बढ़ने वाले कोशिकाओं को ज्यादा मात्रा में बनने से रोकता है, साथ ही साथ ये न्यू सेल्स का भी निर्माण करता है। इसलिए वजन कम करना चाहते हैं तो काली मिर्च का सेवन बेहद फ़ायदेमन्द होता है। इसका सेवन आप मसाले के रूप में, इसका पाउडर और आदि तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं काली मिर्च का सेवन: काली मिर्च का सेवन अनेकों तरीकों से किया जा सकता है। इसका सेवन पाउडर के रूप में, मसाले के रूप में और इसको सूखे भी खा सकते हैं। वजन कम करने के लिए दो से तीन कालीमिर्च का सेवन करें। इस बात का भी खासतौर पर अधिक ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में सिमित मात्रा में ही इसका सेवन करें, क्योंकि ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट में जलन, और गैस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
वेट कम करना चाहते हैं तो काली मिर्च की चाय कर सकती है आपकी मदद: वजन कम करना चाहते हैं तो काली मिर्च की चाय का सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है। इसकी चाय बनाने के लिए आप तुलसी, अदरक, दालचीनी और आदि सारे पोषक तत्वों का इस्तेमाल कर सकते हैं। काली मिर्च की चाय बनाने के लिए इन सभी चीजों को पानी में मिक्स करके आधी काली मिर्च मिला दें, और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। ऐसा आप रोजाना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खाना खाने के बाद रोजाना 10 मिनट जरूर टहलें, शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक का होगा सुधारडिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।