स्वास्थ्य

दूध पीने से बच्चा कतराता है? तो इन चीजों को खिलाएं, मिल्क से ज्यादा मिलेगा कैल्शियम

यदि आपका बच्चा भी दूध पीने में ना-नुकुर करता है तो कैल्शियम की पूर्ति के लिए बच्चे की डाइट में इन फूड आइटम्स को शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है…

Mar 31, 2022 / 05:18 pm

Tanya Paliwal

दूध पीने से बच्चा कतराता है? तो इन चीजों को खिलाएं, मिल्क से ज्यादा मिलेगा कैल्शियम

बहुत से बच्चों को दूध पीना बिल्कुल पसंद नहीं आता। दूध की खुशबू से ही बहुत दूर भागने लगते हैं। बचपन में तो जैसे तैसे आप बच्चों को दूध पिला सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे बच्चों के बड़े होने पर यह समस्या और बड़ी हो जाती है। ऐसे में मां-बाप को बच्चों के शारीरिक विकास और पोषण की चिंता लगी रहती है। इसलिए यदि आपका बच्चा भी दूध पीने में ना-नुकुर करता है तो कैल्शियम की पूर्ति के लिए बच्चे की डाइट में इन फूड आइटम्स को शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है…

1. बादाम खिलाएं
अगर आपका बच्चा भी दूर से दूर भागता है तो आप बच्चे को बादाम खिला सकते हैं। बादाम में कैल्शियम पाया जाता है जो बच्चे की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा बादाम में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो उनकी हड्डियों के लिए लाभकारी होते हैं।

 

2. ब्रोकली
कैल्शियम के साथ ही ब्रोकली में सेलेनियम, पॉलीफेनॉल, आयरन, विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे गुण मौजूद होते हैं। आप ब्रोकली की स्वादिष्ट सब्जी बनाकर या फिर बच्चों की पसंदीदा सूप और स्नैक्स में ब्रोकली ऐड करके उन्हें खिला सकते हैं। इसके अतरिक्त पत्तागोभी और बींस को भी बच्चों की डाइट में शामिल करना भी फायदेमंद हो सकता है।

calcium sources food, Alternative calcium options instead of milk, calcium rich food items, tofu, almonds, broccoli, oats, बच्चों की हेल्थ, बच्चों के लिए कैल्शियम डाइट, टोफू, बादाम, ब्रोकली, ओट्स, healthy diet for kids,

3. सोया प्रोडक्ट्स
अगर आपके बच्चे को गाय-भैंस का दूध पीने में महक आती है या उसका टेस्ट अच्छा नहीं लगता है तो आप सोया प्रोडक्ट्स जैसे सोया दूध, सोया पनीर या टोफू को अपने बच्चे की डाइट में शामिल कर सकते हैं। इन खाद्य पदार्थों में मौजूद कैल्शियम आपके बच्चे के शरीर को अंदर से मजबूती देकर रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी कर सकता है।

calcium sources food, Alternative calcium options instead of milk, calcium rich food items, tofu, almonds, broccoli, oats, बच्चों की हेल्थ, बच्चों के लिए कैल्शियम डाइट, टोफू, बादाम, ब्रोकली, ओट्स, healthy diet for kids,

4. ओट्स
कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों की श्रेणी में ओट्स को भी शामिल किया गया है। ओटमील भी आपके बच्चे की शरीर को पोषण देने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि कैल्शियम की पूर्ति के लिए पूरी तरह से ओटमील पर निर्भर नहीं रहा जा सकता लेकिन अन्य कैल्शियम युक्त फूड आइटम्स के साथ ओट्स को अपने बच्चे की डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। इससे आपके बच्चे का पाचन भी बेहतर रखने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

लू और पेट की समस्या में बहुत कारगर है ये नेचुरल हर्ब, जानिए इसका प्रयोग और लाभ

Hindi News / Health / दूध पीने से बच्चा कतराता है? तो इन चीजों को खिलाएं, मिल्क से ज्यादा मिलेगा कैल्शियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.