स्वास्थ्य

health update: दिन की एक गोली ब्रेस्ट कैंसर का खतरा करेगी कम, खुलकर जी सकेंगी महिलाएं

Just one pill can save you from breast cancer: महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है, इंग्लैंड के एनएचएस अधिकारियों ने घोषणा की है कि स्तन कैंसर के खतरे से जूझ रही लाखों महिलाओं को एक दवा आॅफर की जाएगी, जिससे इस बीमारी के विकास की संभावना को कम किया जा सके। पहले किए जा चुके शोध से यह पता लगाया जा चुका है कि हार्मोन थैरेपी से महिलाओं में इसके होने की संभावना आधी तक कम हो सकती है।

Nov 07, 2023 / 03:54 pm

Jaya Sharma

health update: दिन की एक गोली ब्रेस्ट कैंसर का खतरा करेगी कम, खुलकर जी सकेंगी महिलाएं

महिलाओं के लिए हैल्थ से जुड़ा एक खास अपडेट है, अब मात्र दिन की एक गोली स्तन कैंसर का खतरा आधा कर सकती है। एनएचएस इंग्लैंड जोखिम वाली लाखों महिलाओं को ये दवा आॅफर करेगा, इससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार एनएचएस स्तन कैंसर के मध्यम या उच्च जोखिम वाली 289,000 महिलाओं को निवारक उपाय के रूप में सस्ते दर में दवाई पेश की है।
रजोनिवृति के बाद ज्यादा खतरा
रजोनिवृत्ति के बाद ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और फिर जिस तेजी से ब्रेस्ट कैंसर के केस बढ़ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले सालों में स्थिति कितनी चिंतनीय हो सकती है। स्तन कैंसर इंग्लैंड में सबसे आम कैंसर बना हुआ है, जिसमें हर साल 47,000 लोगों का निदान किया जाता है। स्क्रीनिंग, उपचार और देखभाल में प्रोग्रेस देखने को मिल रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले से कहीं अधिक महिलाएं इस बीमारी से बच रही हैं।
एस्ट्रोजन हार्मोन को करेगी कम
दिन में एक बार ली जाने वाली यह गोली एस्ट्रोजेन हार्मोन की मात्रा को कम करके काम करती है। मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने इसे रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं के लिए एक सेफ विकल्प के रूप में मंजूरी दे दी है। इससे हजारों महिलाओं और उनके परिवारों को स्तन कैंसर के निदान के संकट से बचने में मदद कर सकता है। यह दवा महिलाओं को स्तन कैंसर से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने की उम्मीद दिखाती हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / health update: दिन की एक गोली ब्रेस्ट कैंसर का खतरा करेगी कम, खुलकर जी सकेंगी महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.