1 . रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाए
चक्कीचलनासन योग के लाभ में से एक रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाना भी है। दरअसल, इस योग के दौरान शरीर के ऊपरी भाग को गोल-गोल घुमाना होता है। ऐसा नियमित रूप से करने पर रीढ़ की हड्डी का लचीलापन बढ़ सकता है।
2 . नींद संबंधी विकार
योग नींद की समस्या को दूर कर इसकी गुणवत्ता में सुधार कर सकता है । दरअसल चक्कीचलनासन योग में शरीर को आगे की तरफ झुकना और गोल-गोल घुमाना होता है । इस शारीरिक गतिविधि से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है जिससे कि नींद संबंधी विकार दूर हो सकते हैं ।
2. . तनाव से छुटकारा
चक्कीचलनासन योग करने के फायदे तनाव की समस्या में भी हो सकते हैं। एक रिसर्च पेपर में बताया गया है कि योग मेंटल स्ट्रेस को कम करने में मदद कर सकता है। मन को बैलेंस बनाए रखने के लिए चक्कीचलनासन योग किया जाता है | इस योग से मन को बहुत आराम मिलता है जिससे कि मन को बैलेंस करके किसी काम को पूरा किया जा सकता है |
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है । इस दर्द को कम करने में चक्कीचलनासन मदद कर सकता है। एक मेडिकल रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि चक्कीचलनासन योग के नियमित अभ्यास से महिलाओं के गर्भाशय की मांसपेशियों को टोन करने में मदद मिल सकती है।