स्वास्थ्य

इम्युनिटी को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो डाइट में इन चीजों के सेवन से बचें

इम्युनिटी का स्ट्रांग होना सेहत के बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है ताकि हम अनेकों बीमारियों से बच सके। ऐसे में यदि आप अपने इम्युनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं कोशिश करें कि डाइट में इन चीजों का सेवन कम से कम ही करें।
 
 

Nov 03, 2021 / 08:53 pm

Neelam Chouhan

f you want to make immunity strong, then avoid consuming these things

नई दिल्ली। शरीर को यदि अनेकों बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने का काम इम्यून सिस्टम का होता है। यदि हमारी इम्युनिटी स्ट्रांग नहीं होती है तो ऐसे में बीमारी का खतरा दो गुना हो जाता है। इसलिए डाइट में पौष्टिक चीज़ों को शामिल करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। ताकि बीमारियों से बचा जा सके वहीं छोटी-छोटी बीमारियां शरीर को न हों इनसे हमारा शरीर सुरक्षित रहे। इम्युनिटी को स्ट्रांग करने के लिए डाइट का प्रॉपर होना जरूरी है। वहीं डाइट में ऐसी चीजों को ही शामिल करें जिससे सेहत को कोई भी नुकसान न पहुंचे और बॉडी भी स्वस्थ रहे।
इसलिए आप भी जानिए इन फूड्स के बारे में जिनका सेवन करने से हमें अवॉयड करना चाहिए।
फिटनेस एक्टिविटी जरूर करें
यदि आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे में इम्युनिटी के साथ-साथ फिटनेस पर भी बुरा असर पड़ सकता है। वहीं यदि इम्युनिटी कमजोर हो जाती है तो ऐसे में डायबिटीज की बीमारी, दिल की समस्या जैसी ढेरों समस्या होने का खतरा दो गुना बढ़ सकता है। इसलिए रोजाना सुबह उठकर कुछ समय के लिए वर्कआउट जरूर करें। ताकि आप स्वस्थ रहे और सेहत को कोई भी बीमारी न हों। और वहीं इम्युनिटी तो मजबूत बनी ही रहे साथ ही साथ आपकी पूरी बॉडी में कोई भी दिक्कतें नहीं आए।
खाने में नमक का सेवन कम से कम करें
बहुत सारे हेल्थ एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि खाने में स्वाद को बनाए रखने के लिए नमक की अपनी भूमिका होती है। यदि ये न हो तो इसके बिना खाना अधूरा सा लगता है। लेकिन बॉडी में वहीँ यदि नमक की मात्रा ज्यादा हो जाए तो इससे शरीर को ढेरों नुकसान भी हो सकते हैं। नमक का प्रयोग खाने में ज्यादा करने से दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा दो गुना बढ़ जाता है। वहीं ये इम्युनिटी को भी कमजोर कर सकता है। ज्यादा नमक के सेवन इम्युनिटी पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है।
इम्युनिटी को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो डाइट में इन चीजों के सेवन से बचें
शुगर का ज्यादा सेवन न करें
जैसे कि ज्यादा नमक को अवॉयड करना चाहिए उसी प्रकार चीनी के अत्यधिक सेवन को भी अवॉयड करने की जरूरत होती है। बहुत ज्यादा यदि आप शुगर का सेवन करते हैं तो ऐसे में डायबिटीज जैसी बीमारी होने का खतरा दो गुना बढ़ जाता है। वहीं ज्यादा चीनी का सेवन इम्युनिटी के लिए भी बिलकुल अच्छा नहीं होता है। और नुकसान कि बात करें तो ज्यादा चीनी खाने से हमारी आंत में मौजूद बैक्टीरिया के काम को भी ये प्रभावित कर सकता है। इसलिए ज्यादा चीनी के सेवन से बचें। उतनी ही मात्रा में लें जितनी सेहत को जरूरत हो।
इम्युनिटी को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो डाइट में इन चीजों के सेवन से बचें
धूम्रपान और शराब के सेवन को कम करें
यदि अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को आप मजबूत रखना चाहते हैं तो ऐसे में शराब या धूम्रपान का सेवन बिलकुल अवॉयड करना चाहिए। अनेकों अध्यनों के अनुसार इस बात को कहा गया है कि ज्यादा शराब या ध्रूमपान के सेवन से आपकी इम्युनिटी कमजोर हो सकती है। जिससे कि आप बीमार भी हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें धूम्रपान या शराब के सेवन से बचें ताकि इससे शरीर को कोई भी नुकसान न पहुंचें धूम्रपान को कम करें आपकी इम्युनिटी भी मजबूत रहे साथ ही साथ आप भी शरीर भी फिट रहे।

Hindi News / Health / इम्युनिटी को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो डाइट में इन चीजों के सेवन से बचें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.