scriptवजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर | If you want to lose weight, include kukumbar in food | Patrika News
स्वास्थ्य

वजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर

वजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर

Mar 30, 2021 / 09:49 pm

Subodh Tripathi

वजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर

वजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर

एक बार अगर मोटापा व्यक्ति को घेर लेता है। तो वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। क्योंकि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों के पास समय का अभाव है। ऐसे में लोग अपने आप को मोटा होते हुए देखने के बावजूद भी कुछ कर नहीं पाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा उपाय बताएंगे। जिससे घर बैठे बिना पसीना बहाए भी व्यक्ति अपना वजन कम कर सकता है।
वजन को कंट्रोल करना है तो आपको अपनी डाइट में कुकुंबर को शामिल करना होगा। कुकुंबर एक ऐसी ककड़ी है। जिससे शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी और यह आपके वजन को कंट्रोल करेगी, अगर आप इस का रोजाना सेवन करेंगे तो निश्चित ही आपका वजन बहुत जल्दी गिरने लगेगा।
कुकुंबर डाइट का इस्तेमाल करने से व्यक्ति 1 से 2 सप्ताह में ही अपना वजन 5 से 7 किलो तक कम कर सकता है। इसमें आपको खीरा का उपयोग करना जरूरी होता है। इसी के साथ फल सब्जियां और प्रोटीन युक्त चीजें खाने की सलाह दी जाती है। इसके तहत जब भी आपको भूख लगे तो आपको खीरा अधिक से अधिक खाना है। क्योंकि खीरे में कैलोरी बहुत कम होती है और इससे पेट बढ़ने की समस्या कम हो जाती है। इसमें फाइबर होता है जो भूख कम करता है और बार-बार खाने की आदत से भी निजात दिलाता है।इसलिए खीरा खाने से आपका वजन तेजी से कम होगा।
आपको बता दें कि वैसे तो खीरा से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। यह आपके शरीर को फायदा ही करता है। लेकिन आप इसका उपयोग करने से असहज महसूस करें तो चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं।

Hindi News / Health / वजन कम करना है तो खाने में शामिल करें कुकुंबर

ट्रेंडिंग वीडियो