इन नुकसानों को जानकर भूल जाएंगे च्युइंग चबाना
करने का तरीका-
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर सीधा खड़े हो जाएं। अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं। इसके बाद शरीर को कमर से मोड़ते हुए 90 डिग्री तक नीचे की ओर झुकाएं। ध्यान रहे कि आपके घुटने मुड़ने नहीं चाहिए, दोनों हाथ सामने तथा नजरें जमीन की ओर होनी चाहिए। साथ ही इस दौरान लंबी गहरी सांस लेते रहें। दोबारा से हाथों को ऊपर की ओर लेकर जाएं तथा पैरों को थोड़ा सा खोल लें।
इसके बाद पहले वाली प्रक्रिया दोहराते हुए अपने हाथों को नीचे लेकर जाएं और शरीर से 90 डिग्री का कोण बनाएं। अपना सिर सामने की तरफ तथा नजरें नीचे रखें। करीबन 30-40 सेकंड तक इसी पोजीशन में रहकर हाथों को नीचा करके सामान्य अवस्था में वापस आ जाएं।
समकोणासन करने के स्वास्थ्य लाभ:
• जिन लोगों को कमर दर्द की समस्या है उनके लिए यह योगासन काफी लाभदायक है। इसके अलावा इस योग आसन को करने से शरीर में लचीलापन आने के साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी सुधार होता है।
• इस योग आसन को करने से कमर के निचले हिस्से में मजबूती मिलती है और गर्दन का दर्द भी दूर होता है।
• यह योगासन पैरों के साथ-साथ पूरे शरीर की मांसपेशियों के तनाव को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय है।
• समकोणासन को शारीरिक तनाव को दूर करने तथा शारीरिक संतुलन बनाने के लिए काफी अच्छा माना गया है।