2. जरूरत से अधिक खाना- खाना उतना ही खाएं जितनी भूख हो वरना पेट में एसिडिटी बनी रहेगी।
3. स्मोकिंग करने से पेट में एसिडिटी और समस्या बनी रहती है।
4. कॉफ़ी या चाय का सेवन- कॉफ़ी या चाय पीने से भी पेट में समस्या हो जाती है।
5. ऑयली फ़ूड- ऑयली फ़ूड जितना खाएंगे उतना पेट में दर्द और समस्या बनी रहेगी।
6. अल्कोहल का सेवन- जितना अल्कोहल पिएंगे उतनी एसिडिटी बढ़ती चली जाएगी।
7. लहसुन का प्रयोग बहुत करना- लहसुन खाना तो ठीक है पर अधिक मात्रा में खाने से पेट में समस्या हो सकती है।
2. लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों को यूज़ करें- याद रखें लिफ्ट में जब कुछ बहुत जरूरी काम हो तभी जाएं वरना सीढ़ियों का प्रयोग करें।
3. काम से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें- 10 मिनट आप अपने शरीर के लिए निकालें और चलते-फिरते रहें।
4. सहकर्मियों के पास खुद उठ कर जाएं- जितना आप उठोगे आपकी एक्सरसाइज भी होगी और इसी बहाने आपका चलना भी हो जाएगा।
5. पानी पीते रहें – पानी पीने से आपके पेट की बीमारी नहीं होगी और एसिडिटी होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
2. उस कुर्सी का प्रयोग करें जो आरामदायक हो।
3. जितना हो सके बैठ कर खाएं।