स्वास्थ्य

जानें कैसे किडनी के लिए फायदेमंद है लहसुन

हेल्थी किडनी किसे नहीं चाहिए परंतु हम सब इसके हेल्थ का ध्यान रखना भूल जाते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे लहसुन की सहायता से आप अपने किडनी के हेल्थ को सुधार सकते हैं।

Jan 31, 2022 / 07:38 pm

Divya Kashyap

जानें कैसे किडनी के लिए फायदेमंद है लहसुन

आपके किडनी का स्वस्थ रहना आपके स्वास्थ्य के हेल्दी रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप चाहते हैं कि आप हेल्थी रहे तो आपको अपने किडनी का ख्याल रखना चाहिए। परंतु हम सब इस बात पर गौर नहीं करते कि किडनी के लिए क्या हल्दी है और क्या नहीं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे गार्लिक यानी लहसुन की सहायता से आप अपने किडनी को स्वस्थ बना सकते हैं। मस्तिष्क से लेकर लिवर तक को काम करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत पानी की जरूरत होती है। किडनी को पेशाब के साथ दूसरी गंदगी बाहर निकालने के लिए पानी की जरूरत होती है। पेशाब में मोटे तौर पर बेकार की चीजें होती हैं और इसके जरिए शरीर अवांछित और अनावश्यक चीजों से छुटकारा पाता है।
लहसून कैसे है फायदेमंद
अगर आप लहसुन को अपने डाइट में शामिल करते हैं । तो आपके किडनी में मौजुद सभी विकार धीरे धीरे खत्म होने लगते हैं। लहसुन में एलिसिन तत्व होता है, जो शरीर में बैक्टीरिया संक्रमण व सूजन कम रखता है। लहसून का यह एंटीबैक्ट्रिल तत्व आपके शरीर से हर तरह के खराब पदार्थ को पेशाब के ज़रिए ठीक कर देगा।
यह भी पढ़ें

Gastrointestinal Conditions: कैसे करें पाचन शक्ति को दुरुस्त और बनाए डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत

किडनी का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन डेढ़ से दो लीटर पानी का सेवन अवश्य करना चाहिए। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए उन पदार्थों को खाने से बचना चाहिए जिनमें बीज होता है। जिन लोगों की किडनी खराब होने लगती है। उनका जीवन मुश्किल भरा हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी कुछ आदतों में परिवर्तन करेंगे तो निश्चित ही किडनी स्वस्थ रहेगी।

Hindi News / Health / जानें कैसे किडनी के लिए फायदेमंद है लहसुन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.