यह भी पढ़ें- स्किन की समस्या को दूर करेगा सरसों का फेस पैक। इस तरह तैयार करें माउथवॉश- मुंह से आ रही दुर्गंध को रोकने के लिए आपको घर में माउथवॉश तैयार करना होगा। इसमें आप एक चम्मच पिसी हुई लौंग, एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच पिपरमेंट एक्सट्रैक्ट ले। अब आप एक बर्तन में एक कप पानी उबलने के लिए रखें। जिसमें लौंग, दालचीनी दोनों को भी डाल दें। जब यह अच्छे से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें पिपरमेंट एक्सट्रैक्ट डालें और फिर इसे छानने के बाद इस माउथवॉश का उपयोग करें। आप इसे स्टोर करके भी रख सकते हैं। इसका लगातार कुछ दिन उपयोग करने से आपको कुछ फर्क नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें- वाटर वेट बढ़ रहा है तो इन पांच बातों पर दें ध्यान। लौंग और दालचीनी में होते है यह गुण- दालचीनी और लौंग में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल्स तत्व होते हैं। जो आपको ओरल समस्या से निजात दिलाते हैं। दालचीनी के इस्तेमाल से माउथवॉश भी लंबे समय तक टिका रहता है। इसलिए आप इस घर में तैयार माउथवॉश का उपयोग करेंगे। तो निश्चित ही आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध आना बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- मोटापा कम करना है तो नाश्ते में भूल कर भी नहीं खाएं यह चीज। दांतों की सफाई रखना जरूरी- माउथवॉश का उपयोग करने के साथ ही आपको दांतो की सफाई का भी ध्यान रखना है। आप रोजाना सुबह तो ब्रश करते ही होंगे। लेकिन अब आप रात में सोने से पहले भी ब्रश करना शुरू कर दें। इससे आपके दांत साफ रहेंगे। तो निश्चित ही आपके मुंह से आने वाली बदबू की समस्या भी कम होगी।
यह भी पढ़ें – बालों को डैमेज होने से बचाएगा ऑलिव ऑयल। चिकित्सक से ले सलाह- वैसे तो यह माउथवॉश आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की दांतों से संबंधित समस्या है। किसी चिकित्सक का ट्रीटमेंट चल रहा है। तो आप इस माउथवॉश का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें या चिकित्सक द्वारा बताई जा रही दवा का ही उपयोग करें।