स्वास्थ्य

Home Remedies for Migraine Pain : माइग्रेन दर्द से छुटकारा पाने के लिए करे घरेलू उपाय

Home Remedies for Migraine Pain: माइग्रेन की शिकायत तो आमतौर पर लोगों में देखी जाने लगी हैं। माइग्रेन का दर्द बहुत ही तकलीफदेह होता है जिसमें घंटों सिरदर्द बना रहता है। माइग्रेन का दर्द अचानक ही शुरू होता है और अपने आप ठीक भी हो जाता है।
 

Oct 20, 2021 / 12:02 pm

Roshni Jaiswal

नई दिल्ली। Home Remedies for Migraine: माइग्रेन सिरदर्द की ऐसी बीमारी है, जिसमें आमतौर पर सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है। यूं तो यह दर्द आता-जाता रहता है पर कभी-कभी पूरे सिर में भी हो सकता है। यह दर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। माइग्रेन की शिकायत तो आमतौर पर लोगों में देखी जाने लगी हैं।
माइग्रेन में होने वाला सिरदर्द बहुत तकलीफदायक होता है, माइग्रेन का दर्द अचानक ही शुरू होता है और अपने आप ठीक भी हो जाता है। माइग्रेन की समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है। इसके शुरू होने के कोई खास लक्षण नजर नहीं आते और ना ही यह बताया जा सकता है कि यह दर्द कितनी देर तक बना रहेगा। आइए जानें माइग्रेन दर्द से छुटकारा कैसे पाएं।

माइग्रेन दर्द के घरेलू उपाय

Hindi News / Health / Home Remedies for Migraine Pain : माइग्रेन दर्द से छुटकारा पाने के लिए करे घरेलू उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.