स्वास्थ्य

Gas and acidity : गैस और एसिडिटी से परेशान हो गए हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Gas and acidity : खानपान में थोड़ी सी लापरवाही के कारण गैस और एसिडिटी जैसी समस्या हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं। तो यह घरेलू उपाय करें। जिससे आप आपको गैस और एसिडिटी से निजात मिलेगी।
 
 
 
 
 

Aug 17, 2021 / 04:32 pm

Subodh Tripathi

Gas and acidity

अधिक तेल, मसाले और चटपटा खाने से आपको गैस और एसिडिटी जैसी समस्या हो जाती है। कई बार आपका पेट दुखने लगता है और बर्निंग सेंसेशन भी महसूस होता है। कई बार जंक फूड खाने से आपको यह समस्या होती है। इसलिए आपको कुछ घरेलू उपाय करना चाहिए। जिससे आपको गैस और एसिडिटी की समस्या नहीं होगी।
गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए आपको इन घरेलू उपाय को करना होगा। ताकि आपको पेट से संबंधित इस प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।

एलोवेरा का जूस पीएं-

पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए आप एलोवेरा का जूस पी सकते हैं। इससे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। एलोवेरा का जूस तैयार करने के लिए आप एलोवेरा का पत्ता काटे, उसमें से जेल निकालें और उसे पानी में मिलाकर अच्छे से घोल लें और इसे आप पी सकते हो।
यह भी पढ़ें – स्वस्थ हृदय के लिए रोज करें यह योग प्राणायाम.

तुलसी के जूस का सेवन करें-

तुलसी के पत्ते का सेवन भी आपको गैस और एसिडिटी से निजात दिलाता है। इसके लिए आप तुलसी के पत्ते में थोड़ा पानी डालकर उबाल लें और 5 मिनट के बाद इसे गैस से उतार कर ठंडा होने दें। उसके बाद पत्तियों को छानकर पानी पी लें। इससे आपको गैस एसिडिटी जैसी समस्या से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें – इन खाद्य पदार्थों को नहीं खाएं कच्चा, शरीर में जमा होते हैं विषाक्त पदार्थ.

सौंफ का सेवन-

गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए आप सौंफ का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप दोनों के बीजों को या तो चबाकर खाएं या फिर इसे पानी में उबालकर इसका पानी भी पी सकते हैं। यह दोनों तरह से आपके पेट के लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें – संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए डाइट में शामिल करें यह एंटीवायरल फूड्स.

बेकिंग सोडा का सेवन करें-

बेकिंग सोडा बहुत फायदेमंद होता है। आप एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा में आधा गिलास पानी डालें और अच्छे से मिक्स करके इसे पी जाएं। इससे एसिडिटी कुछ ही सेकंड में दूर हो जाएगी।और आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें – वैक्सिंग के बाद त्वचा पर निकल आए हैं दाने, तो यह करें उपाय.

उक्त उपाय करने के साथ ही आपको कुछ बातों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। आप खाना खाने के बाद पेट के बल नहीं लेटें। ड्रिंक्स भी नहीं पीएं, क्योंकि इससे आपका पीएच लेवल बिगड़ सकता है। सप्ताह में दो बार से अधिक एसिडिटी की समस्या होती है। तो आप चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं।

Hindi News / Health / Gas and acidity : गैस और एसिडिटी से परेशान हो गए हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.