scriptHome Remedies for Backache कमर दर्द से जल्द राहत दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा जाने इसके फायदे | Home Remedies for Backache Pain | Patrika News
स्वास्थ्य

Home Remedies for Backache कमर दर्द से जल्द राहत दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा जाने इसके फायदे

शरीर में कुछ दर्द ऐसा होता है जो बहुत तकलीफ देता है उसी मे से एक है कमर का दर्द । कमर का दर्द ना ही हमें चैन से सोने देता है ना ही बैठने देता है। आजकल इस भागदौड़ वाली जिंदगी और घंटों लैपटॉप पर काम करने की वजह से आजकल अधिकांश लोगों में कमर दर्द की शिकायत सुनने को मिलती है। यह शिकायत हर वर्ग के लोगों में होती है। कमर में दर्द होने की वजह से हम आपना कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाते है।
 

Dec 19, 2021 / 08:49 pm

MD IMRAN AHMAD

Home Remedies for Backache Pain

Home Remedies for Backache Pain

tips-for-lower-back-pain-1080x675.jpg
नई दिल्ली : कमर में दर्द किसी भी वजह से हो सकता है जैसे ज्यादा भारी सामान उठाने पर हेवी वर्कआउट से ज्यादा देर तक बैठे रहने से आदि। सर्दी के मौसम में तो यह शिकायत और सुनने को मिलती है। यदि आप भी ऐसे दर्द से परेशान हैं, तो ये उपाय आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आपको कमर दर्द से मुक्ति मिल सकती है। तो आइए चले उन घरेलू उपायों के बारे में जानने जो कमर दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। दर्द की स्थिति में किसी भी चीज पर ध्यान नहीं लगाते बनता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपको इस स्थिति से तुरंत राहत दे सकते हैं।
कमर दर्द के घरेलू उपाय

 1. मसाज

सरसों के तेल ऑलिव ऑइल लैवेंडर ऑइल इनमें से किसी को भी चुनें और उसे हल्का गर्म कर कमर पर मालिश करें। इस दौरान अंगूठों से रीढ़ की हड्डी पर भी हल्का दबाव बनाते हुए मसाज करें। सीधे के साथ ही सर्कुलर मोशन में भी मसाज करें। इससे आपको कुछ ही देर में दर्द से राहत महसूस होगी।
2. एप्सम सॉल्ट

एक कटोरी एप्सम सॉल्ट को हल्के गर्म पानी से भरे बाथटब में डालें। जबतक पानी की गर्माहट रहे तब तक बाथटब में रहे। बाहर निकलते ही आप दर्द में कमी महसूस कर सकेंगे
3. मेथी दाना

एक चम्मच मेथी दाना लें और इसका पाउडर बना लें। अब एक ग्लास गर्म दूध में इसे मिलाएं और साथ में एक टीस्पून शहद डालें। इसे सिप लेते हुए पिएं। एक घंटे में आपको कमर दर्द में आराम महसूस होगा।
4. नारियल का तेल 

1. यदि आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर उसे 5 मिनट तक उबालकर ठंडा होने के बाद हफ्ते में दो बार सोने से पहले कमर पर मालिश करें तो आपको कमर दर्द से छुटकारा मिल सकता है
5. हल्दी

दर्द चाहे जैसा भी हो उसमें हल्दी कारगार साबित होती है। एक ग्लास गर्म दूध में एक टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाएं और धीरे-धीरे इसे पिएं। रात को इस पीकर सो जाएं और सुबह आपका दर्द गायब हो चुका होगा।
6. अदरक

एक से दो इंच का अदरक का टुकड़ा लें और उसे पीस लें। इसे एक कप गर्म पानी में डालें और साथ में एक टीस्पून शहद मिलाएं। इसे चुसकियां लेकर पिएं। अदरक में जिंजरोल नाम का कंपाउंड होता है जिसमें सूजन कम करने और दर्द में राहत देने के गुण होते हैं।
7. लहसुन

लहसुन की 8 से 10 कलियां लें और इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कमर पर लगाएं। गर्म पानी में एक तौलिया डुबाएं और उसे निचोड़ लें। इस टॉवल को लहसुन पेस्ट लगे कमर के हिस्से के ऊपर रख दें। 20-30 मिनट रखने के बाद कमर के हिस्से को साफ कर लें

Hindi News / Health / Home Remedies for Backache कमर दर्द से जल्द राहत दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा जाने इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो