दरअसल, जब गर्मी का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है। तो शरीर पर घमौरियों की समस्या होने लगती है। इसमें पीठ, हाथ और शरीर पर बारिक बारिक फुंसियां जैसी होती है। जो चुभने लगती है और इसमें खुजली भी होती है। घमौरियों के कारण व्यक्ति का बैठना – उठना और सोना भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि जैसे ही शरीर कहीं टच होता है। तो वह चुभने लगती है। इसलिए आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने होंगे। जिससे शीघ्र ही घमौरियों में आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें – कोरोना काल में चर्बी और वजन कम करने के लिए यह करें एक्सरसाइज. खीरा से मिलेगी ठंडक – गर्मी के मौसम में खीरा शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से शरीर में ठंडक पहुंचती है। साथ ही इसका उपयोग घमौरियों से निजात पाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े इसमें डाल दें और कुछ देर बाद इन टुकड़ों को घमौरियों पर डालकर हल्के हाथ से रगड़े। जिससे घमौरियों से होने वाली जलन कम होगी और खुजली से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें – आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घर में करें यह उपाय, शरीर को भी होगा फायदा. नारियल के तेल से मिलेगा आराम – त्वचा से संबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए नारियल का तेल बहुत मददगार होता है। इसलिए आप घमौरियों वाली जगह पर नारियल के तेल में देशी कपूर मिलाकर हल्के हाथ से मालिश करें। इससे घमौरियों से निजात मिलेगी और जलन की जगह ठंडक का एहसास होगा।
यह भी पढ़ें – बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए करें अंगूर, आंवला और अमरूद का उपयोग. एलोवेरा से मिलेगी राहत – शरीर के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है। एलोवेरा का गूदा निकालकर इसे घमौरियों पर लगाएं और करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें। ऐसा दिन में दो बार कर सकते हैं। एक-दो दिन इस प्रक्रिया को करने से काफी आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें – इन फलों का रोज करेंगे सेवन तो गर्मी में नहीं होगी पानी की कमी. मुल्तानी मिट्टी का करें उपयोग – घमौरियों या त्वचा से संबंधित अन्य समस्याओं में मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदेमंद होती है। आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी गला कर उसका लेप घमौरियों पर लगाएं। हो सके तो इसमें गुलाब जल भी मिला लें। यह लेप लगाने से आपको कुछ ही देर में ठंडक का एहसास होगा और खुजली से भी राहत मिलेगी।
हल्दी का उबटन लगाएं – घमौरियों में हल्दी का उबटन भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप मेथी दाना, हल्दी और नमक तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें और नहाने से पहले अपने शरीर पर लगाएं। कुछ देर बाद जब यह सूखने लगे नहा लें। सप्ताह में एक बार भी यह उपाय करने से आपको काफी राहत मिलेगी।