scriptHigh Cholesterol Symptoms: पैर की उंगलियों पर त्वचा से बदबूदार मवाद(पस ) हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते है | high cholesterol symptoms skin on toes producing smelly pus foods diet | Patrika News
स्वास्थ्य

High Cholesterol Symptoms: पैर की उंगलियों पर त्वचा से बदबूदार मवाद(पस ) हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते है

High Cholesterol Symptoms: कोलेस्ट्रोल (cholesterol) खून में पाया जाने वाला पदार्थ है जिसका निर्माण लिवर में होता है जो स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण के लिए शरीर को बहुत जरुरी तत्व है। अगर खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक हो जाए तो ह्रदय रोग (Heart diseases) का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि रक्त वाहिकाओं में चरबीदार पदार्थ जमा होने लगता है। । लेकिन बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल आपके पैरों की आर्टरीज में जमा हो जाता है, जो कई परेशानियों का कारण बनता है। कॉलेस्ट्रॉल लेवल बहुत ज्यादा बढ़ने से कई घातक बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर, कार्डिअक अरेस्ट और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है।

Dec 30, 2021 / 02:20 pm

Roshni Jaiswal

high_cholesterol_symptoms_skin_on_toes_producing_smelly_pus_foods_diet.png

High Cholesterol Symptoms: पैर की उंगलियों पर त्वचा से बदबूदार मवाद(पस ) हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते है

High Cholesterol Symptoms: जीवनशैली की खराब आदतें कई स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को जन्म देती हैं। इनमें से एक है हाई कोलेस्ट्रॉल। कोलेस्ट्रॉल एक मोम जैसा पदार्थ होता है। इसका निर्माण लिवर में होता है। कोलेस्ट्रॉल का मुख्य काम शरीर में हॉर्मोंस, पित्त, विटामिन डी, कोशिकाओं के निर्माण, बाइल जूस आदि का निर्माण करना होता है। कोलेस्ट्रॉल शरीर के सभी हिस्सों में रक्त पहुंचाने का कार्य करता है। ये दो प्रकार का होता है, लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन को बैड कोलेस्ट्रॉल और हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन को गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है।
यह भी पढ़े: घुटनों के गठिया रोग का उपचार

हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण सामने नहीं आते हैं, हालांकि जब मस्तिष्क या हृदय में रक्त संचार अवरुद्ध हो जाता है तो शरीर में इसके कुछ संकेत जरूर देखे जाते हैं। वैसे कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाए, तो हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। लेकिन बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल आपके पैरों की आर्टरीज में जमा हो जाता है, जो कई परेशानियों का कारण बनता है। आइए जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण के बारे में।
यह भी पढ़े: लंबाई बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये नैचुरल तरीके

हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत :

हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण आपको बहुत जल्दी नजर नहीं आते, बल्कि इनका अहसास तब होता है, जब कोलेस्ट्रॉल लेवल जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए। लेकिन कुछ संकेत में आपके पैर की उंगलियों या निचले अंगों की त्वचा ठंडी और सुन्न हो जाती है, लाल हो जाती है और फिर काली हो जाती है, या सूजने लगती है और बदबूदार मवाद पैदा करती है, जिससे गंभीर दर्द होता है। इसके कुछ अन्य गंभीर संकेत हैं जैसे –

हाई कोलेस्ट्रॉल से बचने के उपाय :

हाई कोलेस्ट्रॉल होने की समस्या आज के दिनों में बेहद कॉमन होती जा रही है। इसे सही समय पर कंट्रोल नहीं करने से हार्ट से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। आप हेल्दी डाइट के सेवन, नियमित रूप से एक्सरसाइज करके, वजन को कंट्रोल में रखकर, एल्कोहल और स्मोकिंग से परहेज करके हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल से बचा जा सकता है। और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Health / High Cholesterol Symptoms: पैर की उंगलियों पर त्वचा से बदबूदार मवाद(पस ) हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते है

ट्रेंडिंग वीडियो