यदि आपको कई दिन से ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं कि आपके सिर दर्द के साथ-साथ साथ पीठ में दर्द बना हुआ है और वहीं बाल भी तेजी से गिर रहे हैं तो ऐसे में आपको सतर्कता बरतने कि जरूरत होती है क्योंकि ये एक ऐसा लक्षण हो सकता है जो आपको बताता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल तेजी से बढ़ा हुआ है जिसे कम करने कि आवश्य्कता है। यदि आपको ऐसे लक्षण कई दिन से नजर आ रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएँ और कोलेस्ट्रॉल की सही तरीके से जांच कराएं।
क्या आपको पता है कि यदि आपके हाँथ में से हल्के-हल्के रोएं अपने आप भी निकल रहे हैं या हांथों में लगातार खुजली या दर्द बना हुआ है तो इसका कारण बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी हो सकता है, ये एक ऐसा लक्षण होता है जिसको लोग आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको ऐसे लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये एक प्रकार का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है और इसे कम करने कि बेहद जरूरत है। आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं कोलेस्ट्रॉल के लेवल की जांच भी आप करवा सकते हैं। ताकि बाद में आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यदि आपके पलकों में भी पीले रंग की ग्रोथ हो रही है तो ऐसे में ये संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है, वहीं ये ग्रोथ इस बात का भी संकेत देता है कि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसे आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए वहीं आपको डॉक्टर के पास भी तुरंत जाना चाहिए।