कैसे काम करता है ये सिस्टम? इज़राइल के वीज़मन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग तरह के चूहे पर रिसर्च की. ये चूहे डायबिटीज के टाइप 1 और 2 से ग्रस्त थे. उनमें वायरस जैसे इन्फ्लूएंजा, बैक्टीरिया और फंगस का संक्रमण डाला गया.
जैसा कि इंसानों में होता है, डायबिटीक चूहों में भी फेफड़ों में संक्रमण गंभीर हो गया और कई मर गए. इम्यून सिस्टम कमजोर क्यों हो जाता है? स्वस्थ चूहों में इम्यून सिस्टम संक्रमण को खत्म कर देता है और फेफड़ों को ठीक कर देता है, लेकिन डायबिटीक चूहों में इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया. नतीजा ये हुआ कि संक्रमण बढ़ता गया, फेफड़ों को नुकसान पहुंचा और आखिर में मौत हो गई.
कौन सी कोशिकाएं बिगड़ती हैं? रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि डायबिटीज में फेफड़ों की खास कोशिकाएं बिगड़ जाती हैं. ये कोशिकाएं डेंड्रिटिक सेल्स कहलाती हैं और ये इम्यून सिस्टम को संक्रमण से लड़ने का संकेत देती हैं.
हाई शुगर कैसे बिगाड़ता है? डेंड्रिटिक सेल्स में हाई शुगर गड़बड़ी पैदा कर देता है. ये गड़बड़ी कोशिकाओं को ये संकेत देने से रोकती है कि इम्यून सिस्टम को सक्रिय करना है. नतीजा ये होता है कि संक्रमण बढ़ता जाता है.
इलाज क्या है? वैज्ञानिकों ने पाया कि अगर डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जाए तो डेंड्रिटिक सेल्स ठीक हो जाती हैं और इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ सकता है.
इसके अलावा, कुछ दवाएं भी दी जा सकती हैं जो डेंड्रिटिक सेल्स को ठीक कर सकती हैं.