लक्षण
छाती में दर्द (लगातार 15 मिनट से ज्यादा समय तक), जलन व भारीपन, जकड़न या दबाव, कंधों व बाजुओं में दर्द के साथ ही कमर, जबड़े या गले में दर्द का जाना, सांस लेने में परेशानी, एकदम से पसीने आ जाना, जी घबराना, चक्कर आना आदि।
छाती में दर्द (लगातार 15 मिनट से ज्यादा समय तक), जलन व भारीपन, जकड़न या दबाव, कंधों व बाजुओं में दर्द के साथ ही कमर, जबड़े या गले में दर्द का जाना, सांस लेने में परेशानी, एकदम से पसीने आ जाना, जी घबराना, चक्कर आना आदि।
1. भ्रम: हृदय रोग में कार्य क्षमता कम और ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी चाहिए!
सत्य : गतिहीन होने से पैरों की नसों में रक्त के थक्के जमा हो सकते हैं एवं शारीरिक शिथिलता आ सकती है। गतिशीलता से हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं।
सत्य : गतिहीन होने से पैरों की नसों में रक्त के थक्के जमा हो सकते हैं एवं शारीरिक शिथिलता आ सकती है। गतिशीलता से हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं।
2. भ्रम: कोलेस्ट्रॉल घटाने की दवा लेते हैं तो कुछ भी खा सकते हैं!
सत्य : ये दवाएं उन प्रक्रियाओं को धीमा करती हैं, जो कोलेस्ट्रॉल बनाती हैं। दवा के साथ आहार में सैचुरेटेड फैट लेते हैं तो शरीर को कोलेस्ट्रॉल मिलता रहता है, दवा प्रभावी नहीं रह पाती।
सत्य : ये दवाएं उन प्रक्रियाओं को धीमा करती हैं, जो कोलेस्ट्रॉल बनाती हैं। दवा के साथ आहार में सैचुरेटेड फैट लेते हैं तो शरीर को कोलेस्ट्रॉल मिलता रहता है, दवा प्रभावी नहीं रह पाती।
3. भ्रम: विटामिन लेने से हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है।
सत्य : शरीर के लिए जरूरी विटामिन सामान्यत: भोजन से प्राप्त हो जाते हैं। शोध से यह पता चलता है कि विटामिन (एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई, सी) हृदय रोगों के खतरे को कम नहीं करते।
सत्य : शरीर के लिए जरूरी विटामिन सामान्यत: भोजन से प्राप्त हो जाते हैं। शोध से यह पता चलता है कि विटामिन (एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई, सी) हृदय रोगों के खतरे को कम नहीं करते।
डॉक्टर हेमंत चतुर्वेदी
हृदय रोग विशेषज्ञ , जयपुर
हृदय रोग विशेषज्ञ , जयपुर