scriptपाचन को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी | healthy tips to improve your digestive system | Patrika News
स्वास्थ्य

पाचन को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

पाचन की समस्या से अक्सर लोग बेहद परेशान हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप इन आसान से टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा आराम मिलता है। इसलिए ये आसान से टिप्स आपके पाचन की समस्या को दुरुस्त करने में बहुत काम आ सकते हैं।

Nov 05, 2021 / 07:24 pm

Neelam Chouhan

पाचन को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

healthy tips to improve your digestive systemकोई परेशानी

नई दिल्ली। आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि पेट में कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है। ऐसे में खाना सही से हजम नहीं होता है। ये आज भी एक बहुत बड़ी समस्या है। पाचन से जुड़ी दिक्कतों से पेट में दर्द, गैस व अपच जैसी अनेकों समस्याएं बनी ही रहती हैं। वहीं यदि इसका सही से इलाज नहीं किया जाए तो कब्ज और एसिडिटी की दिक्क्तें दो गुना बढ़ने के चान्सेस रहते हैं। ऐसे में आपको पाचन से जुड़ी दिक्कतों को इग्नोर या अनदेखा नहीं करना चाहिए। इन्हे आप आसानी से निपट सकते हैं। इसलिए आज हम आपको पाचन को स्वस्थ रखने के लिए कुछ आसन से टिप्स के बारे में बताएंगें। जिनको कि आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
पाचन को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
भोजन करते वक्त खाने को सही से चबाएं
बहुत बार ऐसा होता है कि खाना पसंद नहीं आता या हम जल्दी में होते हैं तो खाने को ठीक से नहीं खाते हैं या सही से चबा-चबा के नहीं खाते हैं तो ऐसे में पेट में कई दिक्कतें भी आ सकती हैं। वहीं हमारा पाचन तंत्र भी बिगड़ सकता है और डाइजेस्ट होने में भी समस्या हो सकती है। इसलिए आप कोशिश करें कि खाने को हमेसा सही से चबा कर ही खाएं। उसको पानी से न खाएं। वरना पेट में दर्द के जैसी दिक्कतें बनी रहेंगीं और भोजन आसानी से पच जाएगा। इसलिए खाने को अच्छे से चबा-चबा कर ही खाएं।
भूख लगने पर ही खाएं
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें भूख नहीं होती है फिर भी खाने को खा लेते हैं तो इसे अवॉयड करें। यदि आप रोजाना ऐसा करते हैं
तो इससे सेहत के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आप कोशिश करें कि खाने को सही से समय पर ही खाएं। लंच, ब्रेकफास्ट या डिनर किसी भी चीज को स्किप बिलकुल न करें। वहीं डाइट में फलों और हरी सब्जियों को भी जरूर शामिल करें। ऐसा करने से आप स्वस्थ रहेंगें वहीँ आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होता जाएगा। और पेट के साथ-साथ शरीर में भी बीमारी का खतरा कम हो जाएगा।
फ्रेश फ़ूड ही खाएं
यदि आप अपने पेट को स्वस्थ और फिट रखना चाहते हैं तो हमेसा ही ताजा और स्वस्थ भोजन का सेवन करें। क्योंकि ताजा भोजन आसनी से हजम हो जाता है और इसे पकाने में भी दिक्कतें नहीं आती हैं। बहुत से व्यक्ति कल का खाना या बचे हुए खाने को खा लेते हैं ये बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। कोशिश करें कि जब आपको भूख लगे तो ऐसे में फ्रेश खाना ही खाएं। ताकि आपकी सेहत स्वस्थ रहे और आप भी फिट बने रहे।
ढेर सारा पानी जरूर पिएं
बॉडी के लिए पानी का सेवन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसलिए कोशिश करें की पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। पानी के रोजाना सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। वहीं बॉडी भी डिहाइड्रेशन से काफी समय तक बचा रहेगा। पानी के सही मात्रा में सेवन से अनेकों बीमारियों को दूर किया जा सकता है जैसे कि सिरदर्द, कब्ज, किडनी में स्टोन आदि समस्याएं दूर होती जाती हैं। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए पानी का सेवन जरूर करें ताकि आप स्वस्थ रहे और पेट भी आपका सही रहे।

Hindi News / Health / पाचन को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो