आपको बतातें चलें कि शरीर के लिए विटामिन बहुत ही ज्यादा आवश्यक होते हैं विटामिन डी के दो प्रकार होते हैं विटामिन डी 2 और विटामिन डी 3। विटामिन डी वसा में घुनलशील होता है। ये दोनों विटामिन डी2 और विटामिन डी3 कॉलेकैल्सिफेरॉल और अर्गोंकैल्सिफेरॉल से मिलकर बनता है। ये दोनों ही विटामिन शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होते हैं। इन दोनों विटामिन से बॉडी में विटामिन डी को पूरा किया जा सकता है।
विटामिन डी के मुख्य स्रोत की बात करें तो सूरज की रोशनी विटामिन डी के मुख्य स्रोत में से एक है। यदि आप रोजाना सूरज की सुबह के रोशनी में कुछ पल व्यतीत करते हैं तो इससे धूप आपके त्वचा के ऊपर पड़ती है जिससे विटामिन डी का निर्माण होता है। वहीं सूर्य की रोशनी के आलावा विटामिन डी के कुछ और भी खाद्य पर्दार्थ भी हैं जिनके रोजाना सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है। इसलिए कहा जाता है कि सुबह की धूप सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है।
यदि आप शाकाहारी हैं तो विटामिन डी आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है। शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप अपने रोजाना कि डाइट में हरी सब्जियां, ओट्स, दलिया, मशरूम, ओट्स, बादाम, सोया मिल्क, संतरा, अंगूर, अनार, सूरज की रोशनी यानी धूप में उगने वाले पदार्थों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनके रोजाना सेवन से शरीर में विटामिन डी कि कमी भी पूरी होगी साथ ही साथ आप लंबे समय तक स्वस्थ भी रहेंगें।
विटामिन डी आपको जानवरों से भी मिलता है इसलिए इसकी कमी को पूरा करने के लिए आप मछली, सेलमन फिश, अंडा, मीट, दही दूध डायटरी सप्लीमेंट्स को भी आप अपने रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनके रोजाना सेवन से विटामिन डी की कमी को आप पूरा कर सकते हैं।
-विटामिन डी से युक्त खाने का सेवन करते हैं तो ये फेफड़ों की कार्यक्षमता और दिल की सेहत को स्वस्थ बना के रखने में मददगार होते हैं।
-विटामिन डी के बॉडी में भरपूर मात्रा में होने से शरीर में इन्सुलिन और शुगर की मात्रा ठीक रहती है।
-विटामिन डी बॉडी के तंत्रिका तंत्र को मजबूत बना के रखने में सहायक होते है।
-विटामिन डी ये शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बना के रखता है।
-बॉडी में विटमिन डी के भरपूर मात्रा में होने से ये दांत और हड्डियों को भी मजबूत बना के रखता है।
-यदि शरीर में विटामिन डी की मात्रा अधिक हो जाए तो ये हड्डियों को ये कमजोर भी कर सकता है।
-ज्यादा मात्रा में विटामिन डी का सेवन दस्त,सांस लेने के जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है।
-ज्यादा मात्रा में विटामिन डी का सेवन शरीर में बॉडी पेन और दर्द का कारण भी हो सकता है।
-विटामिन डी की कमी यदि शरीर में हो जाए तो इससे दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
-यदि विटामिन डी की खुराक ज्यादा हो जाती है तो ये शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाने काम करता है।