स्वास्थ्य

Health Benefits of Soybean: जानिए सोयाबीन खाने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में

Health Benefits of Soybean: सोयाबीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है। इसमें मिनरल्स के अलावा, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स और विटमिन ए की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह शरीर को एनीमिया और ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारियों से भी दूर रखता है।
 

Oct 22, 2021 / 10:59 am

Roshni Jaiswal

health benefits of soybean in hindi soybean khaane ke swasthya laabh

नई दिल्ली। Health Benefits of Soybean: सोयाबीन में कई तरह के विटामिंस, मिनरल्‍स और प्रोटीन मौजूद होते हैं जो डायबिटीज को नियंत्रित, वजन घटाने और दिल को दुरुस्‍त रखने में मदद करते हैं। सोयाबीन नींद से जुड़े विकारों और पाचन में भी सुधार लाता है। सोयाबीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है। इसमें मिनरल्स के अलावा, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स और विटमिन ए की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है।
यह शरीर को एनीमिया और ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारियों से भी दूर रखता है। महिलाओं में खानपान की कमी के कारण कमजोर हडि्डयों का होना एक आम समस्या है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ही इनमें ओस्टियोपोरोसिस का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर सोयाबीन को डाइट में शामिल किया जाए तो इस खतरे से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं सोयाबीन के फायदे के बारे में।

सोयाबीन खाने के फायदे

Hindi News / Health / Health Benefits of Soybean: जानिए सोयाबीन खाने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.