स्वास्थ्य

Mangosteen Fruit Benefits: स्वास्थ्य संबंधी ढेरों फायदों के लिए जरूर खाएं मैंगोस्टीन फल

Mangosteen Fruit Benefits: मैंगोस्टीन में पौधे के यौगिक में एंटीबैक्टीरियल अर्थात जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो आपके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ावा दे सकते हैं।

Nov 11, 2021 / 07:52 pm

Tanya Paliwal

Mangosteen Fruit Benefits

नई दिल्ली। Mangosteen Fruit Benefits: इस दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो हमारी सेहत के लिए तो काफी लाभदायक होती हैं, परंतु हमने कभी उनका नाम भी नहीं सुना होता। और बाद में कभी टीवी, इंटरनेट या किसी के मुंह से सुनने पर हमें उनके बारे में जानकारी प्राप्त होती है। उन्हीं में से एक है मैंगोस्टीन फल जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। इसलिए अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आज हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर इसी फल के बारे में बताने जा रहे हैं।

बैगनी रंग का यह फल स्वाद में खट्टा-मीठा होता है। मैंगोस्टीन फल में आयरन, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन ए, सी तथा पोटेशियम होता है। इसके अलावा इस फल में बी-कॉम्‍प्‍लेक्‍स विटामिन जैसे थियामिन, फोलेट्स तथा नियासिन भी मौजूद होता है। तो आइए जानते हैं पोषक तत्वों का खजाना कहे जाने वाले मैंगोस्टीन फल के स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में…

1. प्रतिरोधक क्षमता के लिए
मैंगोस्टीन में पौधे के यौगिक में एंटीबैक्टीरियल अर्थात जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो आपके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके अलावा, खनिज, फाइबर और विटामिन सी से भरपूर यह फल स्वस्थ आंत बैक्टीरिया को प्रमोट करने के साथ ही कई इम्यून सेल्स के कामकाज में भी सहायक हो सकता है।

immunity.jpg
यह भी पढ़ें

इन चीजों का अधिक सेवन बढ़ा सकता है दिल की धड़कनें, बरतें सावधानी

, इन उपायों से छूमंतर हो जाएंगे ब्लैकहेड्स

2. वजन घटाने में सहायक
कैलोरी में कम होने के साथ-साथ मैंगोस्टीन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हालांकि, इसके साथ आपको सही खानपान और व्यायाम की भी आवश्यकता होगी।

weight_loss.jpg

3. त्वचा के लिए
एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी यौगिक से समृद्ध मैंगोस्टीन फल आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचा सकता है। इसके अलावा इस फल का खास गुण यह है कि, मैंगोस्टीन एजिंग के कारकों को भी कम करने में सहायक हो सकता है।

Hindi News / Health / Mangosteen Fruit Benefits: स्वास्थ्य संबंधी ढेरों फायदों के लिए जरूर खाएं मैंगोस्टीन फल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.