25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले लगाने से रिलीज होता ‘लव हार्मोन’, जानिए कितनी जरूरी है जादू की झप्पी

किसी को गले लगाना शारीरिक ही नहीं मानसिक लाभ भी देता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे ऑक्सीटोसिन का रिलीज शुरू हो जाता है, जिसे ‘लव हार्मोन’ भी कहते हैं। ऑक्सीटोसिन के स्तर में बढ़ोतरी हमें गले लगाने वाले व्यक्ति के प्रति विश्वास, सहानुभूति और लगाव की भावनाओं को बढ़ाती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 26, 2023

hug.jpg

किसी को गले लगाना शारीरिक ही नहीं मानसिक लाभ भी देता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे ऑक्सीटोसिन का रिलीज शुरू हो जाता है, जिसे ‘लव हार्मोन’ भी कहते हैं। ऑक्सीटोसिन के स्तर में बढ़ोतरी हमें गले लगाने वाले व्यक्ति के प्रति विश्वास, सहानुभूति और लगाव की भावनाओं को बढ़ाती है।

hu3.jpg

मूड में सुधार: गले लगाने यानी शारीरिक स्पर्श एंडोर्फिन के रिलीज को उत्तेजित करता है, जो मूड को बेहतर और मन को खुश करता है। यह एक प्राकृतिक मूड सुधारक भी है।

oo.jpg

चिंता और अवसाद में कमी: गले मिलना और शारीरिक स्पर्श आराम और भावनात्मक सपोर्ट दे सकता है जिससे चिंता और अवसाद के लक्षणों को कम करने में मददगार हो सकता है, क्योंकि यह संबंध और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देता है।

भावनात्मक जुड़ाव: गले लगाना बिना कुछ बोले भी एक संवाद यानी कम्युनिकेशन का माध्यम है। यह प्यार, सहानुभूति और समझ जैसी भावनाओं को व्यक्त करता है, जो रिश्ते बनाने और बनाए रखने के लिए जरूरी है।