स्वास्थ्य

Benefits of Sweet Potato: जानिए सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे, जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

Benefits of Sweet Potato: सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से भरा रहता है। शकरकंद खाने से न सिर्फ सर्दियों में शरीर को गर्मी मिलती है, बल्कि ये हमें कई गंभीर बीमारियों में राहत पाने में भी मदद करता है। शकरकंद में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और विटामिन बी-6 की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो कई तरह से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

Nov 02, 2021 / 10:59 am

Roshni Jaiswal

health benefits of eating sweet potato in winter

नई दिल्ली। Benefits of Sweet Potato: शकरकंद को स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है। शकरकंद का सेवन सर्दियों में करना काफी लाभदायक होता है। यह पौष्टिक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है। शकरकंद में बड़ी मात्रा में विटामिन सी और ए, पोटेशियम, सोडियम, एंटीऑक्साइड और फाइबर मौजूद होता है जो कि शरीर को गर्मी प्रदान करता है। शकरकंद खाने से न सिर्फ सर्दियों में शरीर को गर्मी मिलती है, बल्कि ये हमें कई गंभीर बीमारियों में राहत पाने में भी मदद करता है। शकरकंद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता है, यानी इससे शुगर बढ़ाने वाले तत्व मौजूद नहीं होते। इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के बेहतर फूड है। सर्दियों में जिस बदलाव से शरीर को गुजरना पड़ता है, उसमें शकरकंद का सेवन एकदम फिट है। आज जानते सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे के बारे में।

सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे

Hindi News / Health / Benefits of Sweet Potato: जानिए सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे, जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.