स्वास्थ्य

Benefits of Multigrain Flour: जानिए मल्टीग्रेन आटे के फायदे, जो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं

Benefits of Multigrain Flour: मल्टीग्रेन आटा उस आटे को बोला जाता है जो अलग-अलग तरह के आनाज से मिलकर बना होता है। मल्टीग्रेन आटे में चना, चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ, सोयाबीन, तिल्ली, मेथी, अलसी इत्यादि को मिलाकर बनाया जाता है। यह शरीर के लिए अत्यंत ही लाभकारी होता है।

Nov 03, 2021 / 11:27 am

Roshni Jaiswal

health benefits of eating multigrain flour in hindi

नई दिल्ली। Benefits of Multigrain Flour: आज के समय मे बीमारियाँ बढ़ती ही जा रही है। ऐसे मे खुद को स्वस्थ रखने के लिए आपको खुद अपना ख्याल रखना पड़ेगा। मल्टीग्रेन आटा साधारण आटे के मुकाबले कई गुना ज्यादा सेहतमंद और पौष्टिक भरा माना जाता है। मल्टीग्रेन आटा में विभिन प्रकार के अनाज होते है जो इस आटे को बहुत ही पौष्टिक बनाते है। गेहूं से आटा बनाते समय उसमें सभी तरह के पौष्टिक अनाज मिला देने से वो आटा मल्टीग्रेन आटा बन जाता है जो अब पहले से ज्यादा पौष्टिक होता है। यह शरीर के लिए अत्यंत ही लाभकारी होता है। बाजार में ये आटा महंगे दामों पर मिलता है इसलिए कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो मल्टीग्रेन आटे को घर पर भी तैयार कर सकते हैं। मल्टीग्रेन आटे से बनी रोटी विभिन्न प्रकार के रोगों में भी लाभदायक होती है। आइए जानते हैं मल्टीग्रेन आटा खाने के फायदे के बारे में।

मल्टीग्रेन आटा खाने के फायदे

Hindi News / Health / Benefits of Multigrain Flour: जानिए मल्टीग्रेन आटे के फायदे, जो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.