गुड़ वाली चिक्की खाने के फायदे
नर्वस सिस्टम को करे मजबूत :
हमारा दिमाग हमारे शरीर का पावर हाउस है जो शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए आदेश देता है और सारे निर्णय लेता है। इसलिए आप चाहते हैं कि ताउम्र आपका दिमाग बेहतरीन तरीके से काम करता रहे। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ दिमाग भी कमजोर होने लगता है। स्वास्थ्य वर्धक चीजे खाकर आप अपने दिमाग को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं। चिक्की में अनेक एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटो फेनोल्स पाए जाते हैं, जो दिमाग की आम परेशानियों जैसे डिमेंशिया और अल्जाईमर से लड़ने में आपकी मदद करते हैं।गर्माहट प्रदान करते :
ठंड के दिनों में यह शरीर को गर्माहट प्रदान करते हुए आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखती है और बीमार नहीं होने देती। इस के अलावा यह हीमोग्लाबिन को बढ़ाने में भी सहायक होती है।बॉडी को एक्टिव रखती है :
सर्दी में हम सभी को ठंड ज्यादा लगती है जिसकी वजह से हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती है, और हमारा मेटाबॉलिक रेट भी कम हो जाता है जिसका हमारी सेहत पर असर पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अमीनो एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स का सेवन करना चाहिए। गुड़ और मूंगफली दोनों ही इसके लिए बहुत अच्छे होते हैं।त्वचा की समस्याओं को दूर करें :
जैसे-जैसे सर्दी पास आती है वैसे-वैसे त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इस समय, आपको अपनी रेगुलर विंटर स्किन केयर रूटीन को अपनाने की जरूरत होती है। साथ ही बाहर से त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ-साथ अंदर से सपोर्ट करने के लिए पोषण की भी आवश्यकता होती है। चिक्की में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों होने के लिए जानी जाती है, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओंको रखने के लिए अद्भुत है। साथ ही मूंगफली में विटामिन ई, जिंक और मैग्नीशियम आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।