यह भी पढ़े: आइए जानते है रात में गर्म दूध पीकर सोने के स्वस्थ लाभ के बारे में
मछली खाने के फायदे
1. हृदय रोग के लिए फायदेमंद :
हृदय रोग मृत्यु का मुख्य कारण बनता जा रहा है और सर्दियों में हृदय पर और अधिक दवाब पड़ता है। ओमेगा 3 से भरपूर मछली खाना आपके हृदय के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। अगर आप हफ्ते में दो बार मछली खाएंगे तो ब्लड प्रेशर संतुलित रहेगा जो हृदय को स्वस्थ रहने में मदद करेगा। इसलिए इस मौसम में साल्मन, मैकेरल जैसी मछली जरूर खाएं।2. त्वचा के लिए फायदेमंद :
सर्दी के मौसम में हम अक्सर, रूखी त्वचा की शिकायत करते हैं। यह पाया गया है कि मछली में पाए जाने वाले ओमेगा -3 और ओमेगा -3 फैटी एसिड दोनों आपकी त्वचा और पर्यावरण की ऊपरी परत के बीच अवरोध पैदा करने में मदद करते हैं और इसलिए त्वचा रूखी होने से बचती है।3. सर्दी और जुकाम के लिए फायदेमंद :
सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा के कारण जुकाम और बुखार आना काफी आम होता है। ऐसे में ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त चीजें खाने से फेफड़ों में एयरवे का फ्लो बढ़ता है। इसलिए मछली का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह भी पढ़े: अपनी हाथों में होने वाली झनझनाहट या सूनापन को गंभीरता से लें, हो सकती है ये गंभीर बीमारी का संकेत
4. गठिया के लिए फायदेमंद :
सर्दियों में ठंडी हवा के कारण घुटनों, मांसपेशियों और गठिए का दर्द होने लगता है। ऐसे में हफ्ते में 1 से 2 बार मछली का सेवन करें। इससे दर्द के साथ साथ-साथ शरीर में सूजन की समस्या भी दूर होगी।5. दिमाग के लिए फायदेमंद :
आपने अक्सर सुना होगा कि मछली दिमाग को तेज करने में मदद कर करती है। मछली में मौजूद प्रोटीन से मस्तिष्क की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिल सकती है। मछली में पाए जाने वाले फैटी एसिड दिमाग को हेल्दी रखने और स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।