स्वास्थ्य

Benefits of Eating Dates: सर्दियों में रोजाना खजूर खाने से मिलेंगे आपको ये जबरदस्त फायदे

Benefits of Eating Dates: खजूर को सर्दियों का मेवा कहा जाता है और इसे इस मौसम में खाने से खास फायदे होते हैं। खजूर में बहुत अधिक मात्रा में ग्लूकोज, फ्रूक्टोज और सुक्रोज होता है। ये सभी आपके शरीर को इस्टैंट एनर्जी देते हैं। इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करने से आप खुद को कई प्रकार के रोगों से दूर रख सकते हैं।

Nov 06, 2021 / 06:57 pm

Roshni Jaiswal

health benefits of eating dates in winter

नई दिल्ली। Benefits of Eating Dates: खजूर की सभी वरायटी ह्यूमन बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे सर्दी के मौसम में जरूर खाना चाहिए जिससे की आपका शरीर गर्म रहे। खजूर में शुगर, विटामिन और प्रोटीन मौजूद होते हैं जो वजन बढ़ाने का काम करते हैं। इसके लिए रोज 4-5 खजूर का सेवन करना चाहिए। रात में दूध में उबालकर खजूर ले सकते हैं। खजूर को सर्दियों का मेवा कहा जाता है और इसे इस मौसम में खाने से खास फायदे होते हैं। खजूर कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें आयरन और फ्लोरिन भरपूर मात्रा में होते हैं इसके अलावा यह कई प्रकार के विटामिंस और मिनरल्स का बहुत ही खास स्त्रोत होता है।
खजूर को इस्तेमाल करने के अनगिनत फायदे हैं क्योंकि खजूर में कॉलेस्ट्रोल नही होता है और फेट का स्तर भी काफी कम होता है। खजूर में प्रोटीन के साथ साथ डाइटरी फाइबर और विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, ए1 और सी भरपूर मात्रा में होते हैं। ग्लूकोज और फ्रक्टोज का खजाना खजूर मधुमेह में सहायक होने के साथ ही इम्यून पावर को भी बूस्ट करता है। एक खजूर से 23 कैलोरी मिलती है। इसके साथ ही यह सेल डैमेज, कैंसर से बचाव और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव में भी बहुत कारगर है। आइए जानें खजूर के फायदों के बारे में।

सर्दियों में खजूर खाने के फायदे

Hindi News / Health / Benefits of Eating Dates: सर्दियों में रोजाना खजूर खाने से मिलेंगे आपको ये जबरदस्त फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.