scriptखराब कोलेस्ट्रॉल से लेकर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है सौंठ का सेवन, आप भी जानिए इसके अन्य फायदे | health benefits of dry ginger | Patrika News
स्वास्थ्य

खराब कोलेस्ट्रॉल से लेकर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है सौंठ का सेवन, आप भी जानिए इसके अन्य फायदे

विंटर के सीजन में आप अक्सर सौंठ का इस्तेमाल करते ही होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि सौंठ के सेवन न केवल आपको सर्दी के मौसम से बचा के रखता है वहीं ये कई बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार होता है।

Nov 01, 2021 / 11:52 am

Neelam Chouhan

खराब कोलेस्ट्रॉल से लेकर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है सौंठ का सेवन, आप भी जानिए इसके अन्य फायदे

health benefits of dry ginger

नई दिल्ली। सौंठ का इस्तेमाल ज्यादातर सर्दियों के मौसम में आप करते ही होंगें, ये बहुत ही ज्यादा गुणकारी होता है। सर्दियों के मौसम में इसे इसलिए ज्यादा यूज़ किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। इसके साथ ही सौंठ में कैल्शियम, फाइबर, मैग्नेशियम, सोडियम, विटामिन ए, विटामिन सी, फोलेट एसिड जैसे अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं। इनका सेवन इम्युनिटी को बूस्ट तो बनाता है साथ ही साथ सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से भी निजात दिलाने का काम करता है। इसे आप चाय, दूध या मिठाई के रूप में भी सेवन कर सकते हैं। ये सेहत को अनेकों लाभ पहुंचाने में मदद करेगा। आप भी जानिए सौंठ के सेवन से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में।
खराब कोलेस्ट्रॉल से लेकर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है सौंठ का सेवन, आप भी जानिए इसके अन्य फायदे

Hindi News / Health / खराब कोलेस्ट्रॉल से लेकर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद है सौंठ का सेवन, आप भी जानिए इसके अन्य फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो