scriptHealth Tips: जानिए यूरिक एसिड कम करने में फायदेमंद होता है, ड्राई फ्रूट्स | Health benefits of dry fruits for uric acid | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips: जानिए यूरिक एसिड कम करने में फायदेमंद होता है, ड्राई फ्रूट्स

Health Tips: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से यूरिक एसिड का बढ़ना आम बात हो गई है। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है।

May 27, 2022 / 01:00 pm

Roshni Jaiswal

Health Tips: जानिए यूरिक एसिड कम करने में फायदेमंद होता है, ड्राई फ्रूट्स

Health benefits of dry fruits for uric acid

Health Tips: ललित खानपान की वजह से आज के समय में ज्यादातर लोग यूरिक एसिड लेवल बढ़ने की समस्या से परेशान है। यूरिक एसिड बढ़ने पर मरीजों को जोड़ों में दर्द, सूजन और उठने बैठने में समस्या होने लगती हैं। एक बार शरीर में यूरिक एसिड लेवल बढ़ जाता है तो उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जिन लोगों का यूरिन एसिड हाई रहता है, उन्हें अपनी डाइट और खाने की आदतों में बदलाव लाने की जरूरत होती है। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना यूरिक एसिड के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ड्राई फ्रूट्स यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
यूरिक एसिड को कम करने वाले ड्राई फ्रूट्स

बादाम
यूरिक एसिड को कम करने के लिए बादाम का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि बादाम में कैल्शियम, फाइबर, विटामिन के, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कॉपर और जिंक के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते है। इसलिए यूरिक एसिड मरीजों को बादाम का सेवन जरूर करना चाहिए। साथ ही जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या से राहत मिलता है।
यह भी पढ़ें

सदाबहार फूल के हैं कई फायदे, डायबिटीज के लिए है रामबाण

अखरोट
यूरिक एसिड को कम करने के लिए अखरोट का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अखरोट एंटी ऑक्सीडेंट्स और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड के गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर से यूरिक एसिड निकालने में मदद करता हैं जिससे यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल होता है। इसलिए यूरिक एसिड मरीजों को अखरोट का सेवन जरूर करना चाहिए।
काजू
यूरिक एसिड को कम करने के लिए काजू का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि काजू में पोटेशियम, विटामिन सी और फाइबर के गुण पाए जाते है, जो शरीर में यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते है। इसलिए यूरिक एसिड मरीजों को काजू का सेवन जरूर करना चाहिए।

Hindi News / Health / Health Tips: जानिए यूरिक एसिड कम करने में फायदेमंद होता है, ड्राई फ्रूट्स

ट्रेंडिंग वीडियो