scriptएक गिलास पानी में घोलकर पिएं चुटकी भर हींग, ढेरों समस्याएं होंगी दूर | Health Benefits of drinking hing water | Patrika News
स्वास्थ्य

एक गिलास पानी में घोलकर पिएं चुटकी भर हींग, ढेरों समस्याएं होंगी दूर

हींग का सेवन तो आप सभी करते होंगें वहीं इसके रोजाना खाने से शरीर में अनेकों फायदे होते हैं लेकिन साथ ही साथ यदि आप इसके पानी का सेवन करते हैं तो इससे भी सेहत के ऊपर अनेकों लाभ हो सकते हैं।

Nov 06, 2021 / 02:20 pm

Neelam Chouhan

एक गिलास पानी में घोलकर पिएं चुटकी भर हींग, ढेरों समस्याएं होंगी दूर

Health Benefits of drinking hing water

नई दिल्ली। रसोई में मौजूद हींग का सेवन तो आप सभी करते ही होंगें इसका इस्तेमाल से खाने का स्वाद दो गुना बढ़ जाता है वहीं ये स्वाद को भी दो गुना बढ़ाने का काम करता है। हींग की महक खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। भारत के हर रसोई में इसका इस्तेमाल वर्षों से किया जाता रहा है। हींग आज भी लोगों के सबसे पसंदीदा मसालों में से एक है। वहीं आपको बताते चलें कि हींग का पानी भी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। यदि आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो इससे कई बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं। वहीं इसके पानी का सेवन वेट कंट्रोल से लेकर पांचन तंत्र को मजबूत करता है। आप भी जानिए हींग के पानी से होने वाले ढेरों फायदे के बारे में।
एक गिलास पानी में घोलकर पिएं चुटकी भर हींग, ढेरों समस्याएं होंगी दूर
बीपी कंट्रोल करने में होता है मददगार
हींग के पानी के रोजाना सेवन से खून का फ्लो आसानी से होता रहता है। वहीं हींग के पानी का रोजाना सेवन दिमाग की सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। ये आपको शरीर में रक्त प्रवाह का काम बेहतर बनाता है। इसलिए हाई बीपी के पेशेंट्स को हींग के पानी का सेवन जरूर करना चाहिए। कोशिश करें कि सुबह उठते ही इसे खाली पेट पियें ताकि ये और ज्यादा फायदा पहुचायें। और इसके सेवन से बॉडी में कोई भी समस्या भी न आए। हींग को अपनी रोजाना कि डाइट में तो शामिल करें ही वहीं इसके पानी को भी जरूर पिएं।
सिर दर्द की समस्या को कम करने में होता है फायदेमंद
हींग के फायदे की बात करें तो इसमें अनेकों फायदेमंद तत्व पाया जाता है जैसे कि एंटी इंफ्लेमेटरी। ये तत्व सिर दर्द की समस्या को कम करने में काफी हद तक लाभदायक हो सकता है। हींग के पानी के सेवन से होने वाले फायदों की बात करें तो ये रक्त वाहिकाओं में सूजन को कम करने में मदद करता है। यदि आप सर दर्द के समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में तुरंत ही हींग के पानी का सेवन करें। ये सेहत को अनेकों फायदे पहुंचाने का काम करता है। साथ ही साथ सिर में दर्द की समस्या से निजात दिलाने में भी मदद करता है।
पाचन से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए
हींग का रोजना सेवन पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है। हींग के पानी के रोजाना सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। साथ ही साथ शरीर से ये सभी प्रकार के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। जिससे कि अपच, पेट में गैस व दर्द की समस्याएं काफी हद तक कम हो जाती है। वहीं हींग के फायदे की और बात करें तो इसके सेवन से शरीर में पीएच स्तर भी सामान्य रहता है। इसलिए हींग के पानी का सेवन आपको अपने रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। ताकि आपको ढेरों लाभ मिले।
यह भी पढ़ें: पेट दर्द व पाचन की समस्या को ठीक करने के साथ-साथ आप भी जानिए हींग से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में

वेट लॉस में होता है मददगार
बढ़ते हुए वजन से ज्यादा लोग परेशान रहते हैं वहीं आप यदि वेट लॉस की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में में वजन कम करने के लिए हींग के पानी का सेवन कर सकते हैं। आप अपनी रोजना कि डाइट में हींग के पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे मेटाबॉयलिज्म मजबूत होता है। साथ ही साथ ये वजन घटाने में भी कारगर साबित होते हैं। इसलिए यदि आप वेट लॉस की समस्या से परेशान हैं तो हींग के पानी का सेवन जरूर करें ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा वहीं इससे सेहत को भी लाभ मिलेगा।

Hindi News / Health / एक गिलास पानी में घोलकर पिएं चुटकी भर हींग, ढेरों समस्याएं होंगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो