सौंफ का पानी पीने के फायदे
1. वजन कम करने के लिए फायदेमंद :
2. खून साफ करने के लिए फायदेमंद :
सौंफ में मौजूद इसेंशियल ऑयल शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स यानी विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालकर खून को साफ करने में मदद करता है। सौंफ का पानी डाइयूरेटिक होता है यानी इसे पीने के बाद बार-बार पेशाब लगती है जिससे शरीर में मौजूद अशुद्धियों को बाहर निकालकर शरीर को अंदर से साफ यानी डीटॉक्स करने में मदद मिलती है।3. पीरियड्स के लिए फायदेमंद :
सौफ में विटामिन, आयरन और पोटैशियम के गुण पाए जाते हैं, जो अनियमित पीरियड्स को नियमित बनाने में मदद करती है। सौंफ के पानी का सेवन करने से पीरियड्स के दर्द को कम किया जा सकता है।4. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
सौंफ जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैगनीज और एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर होता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में सहायक होता है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने का एक शानदार तरीक है। ऐसे में नियमित तौर पर खाली पेट सौंफ के पानी का सेवन करें।5. आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद :
सौंफ का पानी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। प्रतिदिन सौंफ का पानी पीने से आंखों की रोशनी में सुधार तो होता ही है साथ ही आपको इंफेक्शन से भी बचाता है।6. पेट के लिए फायदेमंद:
सौंफ का पानी नियमित रूप से पीने से पेट के कई विकार दूर हो सकते है। अपच, सूजन, पेट फूलना, गैस बनना, कब्ज आदि समस्याओं से निजात मिल सकता है।