जानिए कलौंजी खाने के फायदे
सर्दी-जुकाम :
कलौंजी के बीजों को सेंककर और कपड़े में लपेटकर सूंघने से और कलौंजी का तेल और जैतून का तेल बराबर की मात्रा में नाक में टपकाने से सर्दी-जुकाम समाप्त होता है। आधा कप पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल व चौथाई चम्मच जैतून का तेल मिलाकर इतना उबालें कि पानी खत्म हो जाएं और केवल तेल ही रह जाएं। इसके बाद इसे छानकर 2 बूंद नाक में डालें। इससे सर्दी-जुकाम ठीक होता है। यह पुराने जुकाम भी लाभकारी होता है।पेट के कीडे़ 10 ग्राम कलौंजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ रात सोते समय कुछ दिन तक नियमित रूप से सेवन करने से पेट के कीडे़ नष्ट हो जाते हैं। यह भी पढ़े: जाने टोमेटो कैचअप के नुकसान के बारे में
अस्थमा में देता है राहत :
सर्दियों में अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में गर्म पानी के साथ कलौंजी का सेवन करने से काफी फायदा मिलता है। यदि आपको लंबे समय से खांसी की दिक्कत है तो आप कलौंजी का पानी पी सकते हैं, इससे आपको फायदा मिलेगा।वजन कम करने में मददगार :
अगर आप अपना वजन कम कर रहे हैं तो ऐसे में कलौंजी के तेल का इस्तेमाल आप जरुर करें। अगर आप कलौंजी के तेल को शहद और गर्म पानी में मिलाकर पीने से फैट बर्न होता है। जिससे मोटापे की समस्या से राहत मिल सकती है।याददाश्त तेज करने में फायदेमंद :
कलौंजी में मौजूद पोषक व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण दिमाग तेज करने में मदद करते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह खाली पेट कलौंजी के 7 से 8 बीजों को शहद में मिलाकर खाएं। इससे एकाग्रता शक्ति बढ़ेगी और याददाश्त तेज होगी।