गौमूत्र अर्क करता है कफज और पेट के रोगों को दूर
हाल ही अभिनेता अक्षय कुमार ने एक शो में कहा कि वे रोज गौमूत्र अर्क पीते हैं। उन्होंने के कई फायदे भी गिनाएं हैं। उनका कहना है कि अगर कोई रोजाना इसका अर्क वैद्य की सलाह से से लेता है तो इसके बहुत से फायदे हैं। जानते हैं उसके फायदों के बारे में- गौमूत्र अर्क उदर रोगों में काफी फायदेमंद होता है। यह पेट की अग्नि को बढ़ाकर पाचन को ठीक रखता है। कफज विकारों (सर्दी-खांसी), मोटापा और यकृत व लिवर बढऩे पर भी इसका उपयोग किया जाता है। यह शरीर के दूषित पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। पुनर्नवा मंडूर आदि दवाइयों को बनाने में इसका उपयोग होता है। गौमूत्र काफी उष्ण और तीक्ष्ण होता है। इसलिए सीधे इसको नहीं पीएं। इससे गले और भोजन नली में छाले निकल सकते हैं। इसके अर्क को पीएं। यह शुद्ध किया जाता है। एक चम्मच अर्क को एक गिलास पानी में पीएं। गौमूत्र अर्क लेने के लिए विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।