त्वचा का कालापन और झाइयां दूर करने के लिए घरेलू उपाय- यह भी पढ़ें – मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है आपकी यह आदतें, तुरंत करें सुधार। -आप आधा चम्मच हल्दी, दो चम्मच बेसन और आधा नींबू मिलाकर उबटन बना लें और इसे चेहरे पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। जिससे झाइयां दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें – रोजाना वॉकिंग करने से सेहत को होंगे यह अनगिनत फायदे। -ताजे नींबू को काटकर चेहरे पर लगाने से झाइयां दूर हो जाती है और तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए या फिर धूप में निकलने से पहले आप अपने चेहरे को कपड़े से ढक लें।
यह भी पढ़ें – आंखों में इन कारणों से होती है जलन और खुजली, दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय। -सेव फल का सेवन करना चाहिए। आप सेब खाएं या उसका गूदा चेहरे पर रब करें। इससे भी झाइयां दूर होगी।
यह भी पढ़ें – सेहत के लिए जरूरी है रोजाना स्नान। -सोने से पहले रोजाना चेहरे को अच्छी तरह धोएं । इसके बाद एक चम्मच मलाई चेहरे पर लगाएं।इससे आपकी त्वचा में ग्लो आएगा और चेहरे का कालापन भी दूर होगा। इसी के साथ रात में 4 या 5 बादाम भिगोकर रख दें। जिन्हें सुबह उठकर पीसकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर गजब का निखार आएगा।
-रोजाना एक गिलास गाजर का रस नमक मिर्ची और शक्कर मिलाकर सेवन करें। इससे चेहरे का रंग प्राकृतिक रूप से निखरेगा।