यह भी पढ़ें – सोने से पहले नहीं करें यह भूल, नहीं तो टूट जाएगी आंखों की नींद. इस तरह करें सेवन – अलसी के बीज बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। आप इनका सेवन खाली पेट करेंगे, तो यह आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होंगे। आप अलसी के बीजों को पीसकर पानी के साथ खा सकते हैं। या फिर अलसी के बीजों को थोड़ा कूटकर पानी में उबालें, जब इसका रस पानी में नजर आने लगे तो ठंडा या पीने लायक होने पर छानकर पीएं। इससे आपको काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें – दांतों को चमकदार बनाने के लिए घर में करें यह उपाय. चेहरे पर नहीं आएगी झुर्रियां- अलसी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से हमारे शरीर को एंटीऑक्सीडेंट तत्व मिलते हैं। इससे बढ़ती उम्र में भी हम जवां नजर आएंगे और चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं नजर आएगी।
यह भी पढ़ें – खुलकर हंसेंगे तो जमकर जीएंगे, दूर होंगे तनाव, हार्ट भी रहेगा स्वस्थ. पाचन तंत्र को बनाएगा मजबूत- अलसी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर के साथ विटामिन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और मिनरल्स होते हैं। जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इसी के साथ यह डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग के खतरे को भी कम करने में मददगार है।
यह भी पढ़ें – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी है तो रोजाना करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा विटामिन सी. कोलेस्ट्रॉल करेगी कंट्रोल- अलसी का सेवन आपके बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार होता है। एक जानकारी के अनुसार रोजाना अलसी का सेवन करने से कोलोस्ट्रोल का लेवल 10% तक कम हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहने से आपका हार्ट भी स्वस्थ रहता है और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।
बालों के लिए भी फायदेमंद- अलसी का सेवन बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। रोजाना अलसी को खाने से आपके बाल मजबूत और शाइनी होते हैं। आप अलसी को तवे पर सेककर एक डब्बे में स्टोर कर लें और रोजाना भोजन करने के बाद थोड़ी थोड़ी खाएं। इससे आपके बाल मजबूत होंगे और सफेद होने से भी बचेंगे।
सूखी चटनी के रूप में करे सेवन- जिन लोगों को अलसी खाने में स्वाद के अनुसार ठीक नहीं लगती है। वह लोग इसे चटनी के रूप में भी खा सकते हैं। इसके लिए अलसी को साफ करके तवे पर भून लें। फिर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और इसमें नमक आदि मसाले मिलाकर रख दें। इसे भोजन के साथ थोड़ी-थोड़ी खा सकते हैं। यह सलाद में भी मिला सकते हैं।