स्वास्थ्य

अगर आपको भी अचानक से खड़े होने पर आता है चक्कर तो अपनाएं ये आसान मसल्स एक्सरसाइज

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों आपको अचानक से खड़े होने पर चक्कर आ जाता है। और अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।

Feb 10, 2022 / 12:58 pm

Divya Kashyap

अगर आपको भी अचानक से खड़े होने पर आता है चक्कर तो अपनाएं ये आसान मसल्स एक्सरसाइज

ऐसे कई सॉरी लोग हैं जिन्हें अचानक से खड़े होने पर चक्कर आता है। हो सकता है ऐसा आपके साथ रोज रोज ना होता हो। परंतु कभी-कभी जब आप अचानक से खड़े होते हैं तो आपका सर चकरा जाता है। आज के इस आर्टिकल में इसी के पीछे के कारण को हम आपको बताएंगे । साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपको अचानक खड़े होने पर चक्कर आता है तो आपको किन मसल्स एक्सरसाइज का सहारा लेना चाहिए ताकि आप इस चीज से छुटकारा पा सके और हेल्दी लाइफ़स्टाइल पा सके।
यह भी पढ़ें

Pregnancy weight gain: गर्भावस्था में वजन बढ़ना दरशा सकता है आपके बच्चे का विकास दर


अचानक से उठ के खड़े होने पर यदि आपको भी आपको चक्कर आ जाता है। इसके पीछे का कारण आपके शरीर का एक जगह इस्थुल हो जाना हो सकता है। हो सकता कि आप काफी देर से एक जगह बैठे हो और अचानक से उठकर खड़े हो जाए । ऐसा करने से आपको चक्कर आ सकता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप जहां भी बैठे हैं वांहा से उठने से पहले थोड़ा खुद को हिलाए । अचानक ही उठकर खड़े ना हो जाए । साथ ही अगर आपने कुछ खाया भी ना हो सुबह से तो इस कारण से भी ऐसा हो सकता है।

यदि आप सिरदर्द ,चक्कर आने से परेशान हैं तो अपनी लाइफस्टाइल को चेंज करने की जरूरत है। जैसे कि नींद को प्रॉपर लेना, रोजाना 8-10 ग्लास पानी का सेवन करना,व्यायाम करना और नाश्ते में फ्रूट्स को जरूर शामिल करना। तनाव को अपने ऊपर हावी न होने देना। इसके साथ ही समय-समय पर अपने बॉडी को रेस्ट देते रहना। ऐसा करने से आप फिट भी रहेंगे। उपर दिए गए टिप्स को जरूर अपने लाइफ स्टाइल में शामिल करें।

अगर आप अपने लाइफ में अधिक फास्ट फूड का सेवन कर रहे हैं तो यह भी आपके चक्कर आने का कारण हो सकता है। ध्यान दे फास्ट फूड आपके पेट को तो भर देता है । किंतु आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं दे पाते हैं। जिसका असल असर धीरे-धीरे आपके शरीर पर दिखना शुरु हो जाता है आपको कमजोरी महसूस होने लगती है। फैट बढ़ जाता है परंतु ताकत घट जाती है।
यह भी पढ़ें

Shiny hair tips : अगर पाना चाहते हैं बालों पर साइन तो जरूर अपनाएं यह मास्क

इन मसल्स एक्सरसाइज को अपनाकर कर सकते हैं इस समस्या को ठीक

एक्यूप्रेशर का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कि आप इस चक्कर की समस्या से हमेशा हमेशा के लिए निजात पाए तो कुछ एक्सरसाइज है जो आपको अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। जिसमें से एक्यूप्रेशर एक है यह आपके कुछ ऐसे पॉइंट्स और न नस को दबाने से आपके चक्कर को ठीक कर सकता है।
सूर्य नमस्कार चक्कर को ठीक करने के लिए रामबाण साबित हो सकता है । आपको सुबह उठकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए ऐसा करने से आपको दिनभर ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी। और आप कभी भी अचानक उठकर खड़े भी हो तब भी आपको चक्कर महसूस नहीं होगा। ब्रेन एक्सरसाइज जरूर करें। चक्कर को ठीक करने के लिए आप अपने हवेली में ब्रेन एक्सरसाइज को भी शामिल कर सकते हैं ऐसा करने से भी आपके चक्कर की समस्या दूर हो सकती है।

Hindi News / Health / अगर आपको भी अचानक से खड़े होने पर आता है चक्कर तो अपनाएं ये आसान मसल्स एक्सरसाइज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.