स्वास्थ्य

Eye Problems: गर्मियों में ज्यादा तापमान और डिहाइड्रेशन से हो सकती है आंखों से जुड़ी कई समस्याएं

Eye Problems: गर्मियों के मौसम में अक्सर शरीर में से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, ऐसे में गर्म हवा और ज्यादा तापमान से बॉडी को बचा के रखने कि भी जरूरत होती है, ताकि इसकी वजह से आपकी आंखों सी जुड़ी समस्याएं दूर होती जाएँ।
 

May 07, 2022 / 10:49 am

Neelam Chouhan

eye problems due to high temperature and dehydration in summer

Eye Problems: गर्मियों के मौसम में ज्यादा तापमान और डिहाइड्रेशन के कारण हमारी बॉडी में कई तरह के गंभीर प्रभाव पड़ते हैं, इसका असर सिर्फ बॉडी के ऊपर भी नहीं पड़ता है बल्कि आंखों से जुड़ी कई सारी गंभीर समस्यायों को भी ये उत्पन्न कर सकता है। गर्मियों के मौसम में आंखों से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है, इसलिए आंखों कि सेहत को सुरक्षित रखने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है।
 
कंजक्टिवाइटिस
ये समस्या आंखों में अक्सर गर्मियों के मौसम में होती है। कंजक्टिवाइटिस होने के पीछे फंगल, वायरल, बैक्टेरियल इन्फेक्शन होने कि संभावना बढ़ जाती है। आंखों से जुड़ी बीमारी अधिकतर तब होती है जब आंखों में पसीने कि बूदें चली जाएँ, या व्यक्ति बिना हांथों को धुले हुए ही हाँथ लगा ले। इसके होने पर आंखों का लाल हो जाना, बार-बार आंखों निकलने के जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
 
आंखों में लगातार जलन होना
गर्मियों के मौसम में आँखों में जलन कि समस्या बहुत ही ज्यादा कॉमन होती है, ये प्रॉब्लम तब होती है जब गर्मियों में हवा में मौजूद पैथोजन्स आंखों को प्रभावित करते हैं। जिसकी वजह से बार-बार खुजली, आंखों का लाल हो जाना के जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
 
कॉर्नियल बर्न्स
ज्यादा देर यदि आप धूप में बिना चश्मे के रहते हैं तो आपको कॉर्नियल बर्न्स की समस्या हो सकती है, इसकी वजह से धीरे-धीरे आंखों कि रोशनी चली जाती है और चीजें धुंधली दिखाई पड़ती हैं, वहीं व्यक्ति को ज्यादा दूर की चीजें दिखाई नहीं पड़ती हैं। इसलिए धूप में निकलते समय हर समय चश्मे को जरूर लगा कर रखना चाहिए।
 
स्टाई
स्टाई भी आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारी होती है, इसके होने पर आंखों में सूजन आ जाती है और आंखें लाल हो जाती हैं। इसलिए यदि आंखों में अधिक सूजन बनी रहती हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करने कि जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: खून की कमी दूर करने के लिए गर्मी में पिएं ये 5 जूस, हीमोग्लोबिन बढ़ने में मिल सकती है मदद

 
ड्राई आय
ड्राई आय की समस्या अक्सर तब होती है जब आंखों को उचित मात्रा में पानी नाहीं पंहुच पाता है, वहीं इसके होने पर डिहाइड्रेशन भी बढ़ जाता है। ड्राई आय होने पर आंखें सूखी और सूजी हुई लगती हैं, साथ ही साथ बहुत ही ज्यादा इर्रिटेट भी करती हैं।

यह भी पढ़ें: रात में सोने से पहले कभी न करें इन 4 चीजों का सेवन, सेहत को हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Eye Problems: गर्मियों में ज्यादा तापमान और डिहाइड्रेशन से हो सकती है आंखों से जुड़ी कई समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.