scriptInstant Energy Drink :- एनर्जी चाहिए तो घर में ऐसे तैयार करें केला, अनानस, पालक के ड्रिंक | Energy drinks of banana, pineapple, lemon and honey | Patrika News
स्वास्थ्य

Instant Energy Drink :- एनर्जी चाहिए तो घर में ऐसे तैयार करें केला, अनानस, पालक के ड्रिंक

Instant Energy Drink :- कभी-कभी शरीर में पानी की कमी हो जाती है। थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसे में आपको एनर्जी ड्रिंक पीना बहुत जरूरी होता है। अगर आप इसे घर में तैयार कर पीएंगे, तो आपके शरीर को बहुत फायदा होगा।

May 31, 2021 / 02:45 pm

Subodh Tripathi

Instant Energy Drink :-  एनर्जी चाहिए तो घर में ऐसे तैयार करें केला, अनानस, पालक के ड्रिंक

Instant Energy Drink :- एनर्जी चाहिए तो घर में ऐसे तैयार करें केला, अनानस, पालक के ड्रिंक

अधिक परिश्रम करने, एक्सरसाइज करने, गर्मी में बाहर से आने के बाद हमें पानी की अपेक्षा कोई Energy Drink की आवश्यता महसूस होती है। चूंकि बाजार के एनर्जी ड्रिंक उतने हेल्दी नहीं होते हैं। जितने आप घर में प्राकृतिक फलों से तैयार कर बनाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन एनर्जी ड्रिंक्स तैयार करने की विधि बताएंगे, जिसको पीने से आपको कई प्रकार के फायदे होंगे।
यह भी पढ़ें – वर्कआउट के बाद इन पेय प्रदार्थों का सेवन नुकसानदायक.

तुरंत एनर्जी देगा केले और संतरे का ड्रिंक-

आप घर में केले और संतरे का एनर्जी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधा केला, एक कप संतरे का जूस, थोड़ा दही और उतना ही नारियल पानी लेना होगा। फिर इन सबको मिक्सर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। अब इसे आप चाहे तो फ्रीज में ठंडा करके भी पी सकते हैं। यह ड्रिंक आपको तुरंत एनर्जी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें – खुले वातावरण में भी कर सकते हैं कार्डियो वर्कआउट.


शरीर के लिए फायदेमंद पालक, अनानास और सेब-

शरीर को पर्याप्त एनर्जी देने के साथ ही शरीर के लिए पालक, सेब फल और अनानास का एनर्जी ड्रिंक है। इसके लिए आप समान मात्रा में कटा कुआ पालक, कटा हुआ सेब और अनानास लें। फिर इसमें थोड़ा नींबू का रस भी डाले, इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें। इस ड्रिंक को आप पीएंगे तो तुरंत एनर्जी मिलने के साथ ही यह शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद रहेगा। क्योंकि पालक में एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व, सेब में विभिन्न प्रकार के विटामिन और नेचुरल शुगर, पोटेशियम आदि होते हैं, नींबू में इलेक्ट्रोसाइट्स होते हैं। जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें – फेंफड़ों को ताकतवर बनाने के लिए रोजाना करें यह काम.

भरपूर एनर्जी देगा नारियल पानी, नींबू और शहद का यह ड्रिंक-

गर्मी हो या अन्य कोई भी मौसम यह खास ड्रिंक आपके स्वास्थ और एनर्जी के लिए हर मौसम में फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आप आधा गिलास नारियल का पानी, एक छोटा चम्मच शहद, एक चुटकी नमक, आधा चम्मच ताजे नींबू का रस सभी को मिलाकर मिक्सर में ग्राईंड कर लें। इसे फिर फ्रीज में रखकर ठंडा कर सकते हैं। इस ड्रिंक से आपको काफी एनर्जी मिलेगी।
यह भी पढ़ें – म्यूजिक के साथ वर्कआउट से शरीर के साथ दिमाग भी रहता फिट.

तुरंत पीएं यह एनर्जी ड्रिंक-

आप कहीं बाहर से आ रहे हैं और आपके पास समय कम है। तो आप नींबू पानी भी पी सकते हैं। इसके लिए आप एक ताजा नींबू एक गिलास पानी में डालें, इसमें स्वाद अनुसार नमक और शक्कर भी मिला लें। अब आप इसमें आईस क्यूब डालकर या जैसा आपको ठीक लगे, वैसा पी सकते हैं। इसके सेवन से पानी की कमी दूर होगी और आपको तुरंत एनर्जी भी मिलेगी।

Hindi News / Health / Instant Energy Drink :- एनर्जी चाहिए तो घर में ऐसे तैयार करें केला, अनानस, पालक के ड्रिंक

ट्रेंडिंग वीडियो