स्वास्थ्य

रंगत निखारने के लिए खाएं ये लाल रंग के फल और सब्जियां

इस भाग – दौर भरी ज़िंदगी में सेहत का खयाल ठीक से हम लोग नहीं रख पाते हैं । सेहतमंद रहने के लिए आजकल डॉक्टर्स भी रंग-बिरंगे फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। क्या आप जानते हैं लाल रंग के फल और सब्जियां खाना कितना फायदेमंद होता है । लाल रंग के फल और सब्जियां खाने से डायबीटीज ऑस्टियोपोरोसिस और हाई कलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं के साथ साथ रंगत निखारने के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है ।

Nov 20, 2021 / 03:03 pm

MD IMRAN AHMAD

रंगत निखारने के लिए खाएं ये लाल रंग के फल और सब्जियां

नई दिल्ली : सभी चाहते हैं कि वे हमेशा सेहतमंद रहें और बीमारियों से बचे रहें। इसके लिए बहुत जरूरी है कि सब्जियों और फलों का खूब सेवन किया जाए। खासतौर पर महिलाओं के लिए ऐसा करना और भी जरूरी हो जाता है क्‍योंकि वह घर की जिम्‍मेदारियों के बीच अपना ध्‍यान नहीं रख पातीं।लोगों को अपनी अच्‍छी सेहत के लिए लाल रंग के फल और सब्जियों का खूब सेवन करना चाहिए क्‍योंकि लाल रंग के फल और सब्जियों को आहार में शामिल कर वह वेट लॉस से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से आप खुद को बचा सकते हैं । सभी सिब्जियों और फलों में अलग-अलग गुण होते हैं मगर हैं लाल रंग की सब्जियां और फल सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है ।
क्‍यों खानी चाहिए लाल रंग की सब्जियां और फल
डॉक्‍टर बताते हैं की लाल रंग की सब्जियां और फल फाइबर से भरपूर होती हैं। इसलिए यह वेट लॉस में काफी फायदेमंद होती हैं। वहीं इसमें कारटेनॉइड्स एंटी ऑक्‍सीडेंट्स, बीटा केरोटिन और विटामिंस की भरपूर मात्रा होती है। इससे बॉडी को एजिंग से बचाया जा सकता है और साथ ही कैंसर, डायबिटीज डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस सबके साथ लाल रंग की सब्जियां और फल इम्‍यूनिटी भी बढ़ाते हैं। इसलिए इस लाल रंग को अपने आहार में ज्‍यादा से ज्‍यादा शामिल करना चाहिए।
1. अनार

लाल रंग के फलों में अनार शामिल है अनार एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होता है जिससे कैंसर विशेषतौर से प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा कम होता है। अनार में एंटी इंफ्लामेट्री यौगिक होते हैं जो सूजन को कम करता है। अनार खाने से खून की कमी को दूर करने में मदद मिलती है और ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस से बचाता है।
2. सेब

सेब को स्वास्थ्य के लिए सबसे फायदेमंद फल माना जाता है। सेब में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट्स डायट्री फाइबर और फ्लेवेनॉएड्स होते हैं । सेब खाने से कैंसर, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन और हार्ट की बीमारियों का खतरा कम होता है।
3. चुकंदर

गहरे लाल रंग की चुकंदर आयरन से भरपूर होती है इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं । चुकंदर में प्रचुर मात्रा में फाइबर पोटाशियम विटामिन सी नाइट्रेट और फोलेट होता है। चुकंदर ब्‍लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है।
4. टमाटर

टमाटर में लाइकोपिन की मात्रा बहुत होती है, जो प्रोस्‍टेट कैंसर ओसोफेगस कैंसर और कोलोन कैंसर को खत्‍म करने में मदद करते हैं । टमाटर में विटामिन सी भी पाया जाता है. त्वचा को खूबसूरत बनाने के खाने में टमाटर जरूर शामिल करें ।
5. तरबूज

तरबूज खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो हार्ट की बीमारियों के खतरे को कम करता है । तरबूज खाने से एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉल कम होता है जिससे स्‍ट्रोक का खतरा कम होता है । तरबूज खाने से मैकुलर डिजेनरेशन और मोटापे के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

Hindi News / Health / रंगत निखारने के लिए खाएं ये लाल रंग के फल और सब्जियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.