स्वास्थ्य

Benifets of Raisins: Immunity को मजबूत करने का लिए किशमिश खाएं , जानिए इसे खाने का सही तरीका

किशमिश को तो आप जानते ही हैं की यह आपके स्वास्थ के लिए कितना फायदेमंद है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किशमिश के स्वथवर्धक गुण।
 
 

Jan 22, 2022 / 04:35 pm

Divya Kashyap

Eat Raisins for boost Immunity system

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कितना किशमिश खाना आपके लिए लाभकारी है । और किशमिश को खाने का उचित समय और तरीका क्या है । नियमित रूप से किशमिश का उपयोग करने से आपका हाजमा ठीक रहता है। किशमिश को सुबह सुबह दूध के साथ लेना आपके शरीर और पाचन क्रिया दोनो के लिए अच्छा होता है । कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत होने के कारण किशमिश हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है। आज हम आपको बताने जा रहें हैं कैसे किशमिश आपके आपके सेहत के लिए लाभकारी है।
किशमिश में मौजूद है कौन कौन से तत्व
किशमिश में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, कॉपर, विटामिन-बी6 और मैंगनीज के साथ ही कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। किशमिश में पाए जाने वाले यह सभी जरूरी पोषक तत्वों की हमारे शरीर को आवश्यकता होती है।

खून बढ़ाए
किशमिश आपके बॉडी में ब्लड के लेवल को इनक्रीस करता है । यह एनीमिया को खत्म करने में सहायक होता है। किशमिश में फैट की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से आपको किशमिश के जरिए केवल एनर्जी ही प्राप्त होता है। किशमिश में विटामिन ए, ए-बीटा कैरोटीन और ए-कैरोटीनॉइड होता है, जो आंखों के
लिए लाभकारी होता है।
किशमिश कई प्रकार के होते है। सभी किशमिश पोषण में समान होती हैं। इसलिए वह चुनें जिसका स्वाद आपको पसंद हो। हालांकि, क्योंकि किशमिश में कैलोरी अधिक होती है, इसलिए अगर वजन कंट्रोल करना चाहती हैं, तो इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें।
यह भी पढ़ें

Omicron के खिलाफ कोविड वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज जरूरी- सीडीसी अध्ययन

Hindi News / Health / Benifets of Raisins: Immunity को मजबूत करने का लिए किशमिश खाएं , जानिए इसे खाने का सही तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.